हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

जयराम सरकार का फैसला, प्रदेश के डिपुओं में 70 रुपये किलो मिलेगा प्याज - प्रदेश के डिपूओं में 70 रुपये किलो मिलेगा प्याज

बढ़ती प्याज की किमतों के लेकर जयराम सरकार जल्द ही प्रदेश की जनता को सस्ता प्याज उपलब्ध करवाएगी. साथ विपक्ष के हंगामे को लेकर भी सीएम ने मुकेश अग्निहोत्री पर साधा निशाना.

CM jairam on rising onion prices
CM jairam on rising onion prices

By

Published : Dec 9, 2019, 10:00 PM IST

Updated : Dec 9, 2019, 10:54 PM IST

धर्मशालाः देश भर में आसमान छू रही प्याज की कीमतों के बाद अब हिमाचल की जनता प्याज के स्वाद से वंचित नहीं रहेगी. जयराम सरकार प्रदेश के डिपुओं में 70 रुपये किलो प्याज उपलब्ध करवाने की तैयारी में जुट गई है.

मुख्यमंत्री सीएम जयराम ठाकुर ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि ने प्याज की बढ़ती कीमतों को लेकर जल्द ही सरकार नेफेड के माध्यम से प्याज की सप्लाई कर डिपुओं के माध्यम से प्रदेश के लोगों को 70 रुपये किलो के हिसाब से प्याज उपलब्ध करवाने की तैयारी कर रही है. जल्द ही प्रदेश के लोगों को सस्ता प्याज उपलब्ध करवाया जाएगा.

वीडियो रिपोर्ट.

विधानसभा के शीतकालीन सत्र में इन्वेस्टर मीट पर विपक्ष के किए गए हंगामे पर सीएम ने कहा कि इससे पहले भी ऐसे आयोजन प्रदेश में होते रहे है. प्रदेश को मजबूत स्थिति पर लाने के लिए सरकार के प्रयासों को सराहने की जगह विपक्ष मुद्दा बनाने की कोशिश कर रहा है.

सीएम ने कहा कि सरकार विपक्ष को इन्वेस्टर मीट के आयोजन को लेकर सदन में इस पर चर्चा के लिए पूरी तरह से तैयार है और विपक्ष को चाहिए ही वे इन्वेस्टर मीट को लेकर सदन में सरकार के साथ चर्चा करे. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस शासित प्रदेशों में भी ग्लोबल इन्वेस्टर मीट हुआ है.

जब हिमाचल में इंवेस्टर मीट होती है तो उस पर हंगामा होता है. मुकेश अग्निहोत्री ने अपने कार्यकाल में जब वे उद्योग मंत्री थे तब वह कर नहीं पाए इसलिए इनको ग्लोबल इंवेस्टर मीट की पीड़ा है.

Last Updated : Dec 9, 2019, 10:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details