ज्वाला मां के दर शीश नवाने पहुंचे CM जयराम, बोले- एक बार फिर केंद्र में बनेगी भाजपा की सरकार - ज्वालामुखी विधायक रमेश धवाला
सीएम जयराम ने बीते दो दिन से कांगड़ा दौरे पर हैं. इस दौरान उन्होंने सबसे पहले कांगड़ा में ब्रजेश्वरी माता मंदिर में शीश नवाया.
![ज्वाला मां के दर शीश नवाने पहुंचे CM जयराम, बोले- एक बार फिर केंद्र में बनेगी भाजपा की सरकार](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/images/768-512-2826925-125-78bc6755-5b21-4a13-a448-cb01151e774c.jpg)
ज्वालाजी में सीएम जयराम
धर्मशाला: लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा अपनी तैयारियों में जोरो शोरों से जुटी है. वहीं, पिछले दो दिन से मिले सीएम जयराम भी जिला कांगड़ा में कांगड़ा-चंबा लोकसभा प्रत्याशी किशन कपूर के लिए प्रचार करने में व्यस्त हैं.
इस दौरान सीएम जयराम ने जवालामुखी में कहा कि एक बार फिर से केंद्र में भाजपा की सरकार बनेगी. सीएम ने कहा कि प्रदेश में एक बार फिर से चारों लोकसभा सीटों पर भारतीय जनता पार्टी जीत हासिल करेगी और केंद्र में भाजपा की सरकार बनेगी.