हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कांग्रेस देश में खो चुकी है आधार, दिल्ली विधानसभा चुनाव में पार्टी का वोट शेयर चिंत्ताजनक: CM - कांग्रेस पार्टी का वोट शेयर

कांग्रेस पार्टी का वोट शेयर दिल्ली विधानसभा चुनाव में न के बराबर रहा, जो दर्शाता है कि कांग्रेस देश में पूरी तरह से अपना आधार खो चुकी है. कांगड़ा दौरे के दौरान सीएम जयराम ने विपक्ष पर जमकर हमला बोला.

सीएम जयराम ठाकुर
CM Jairam thakur

By

Published : Feb 19, 2020, 12:07 AM IST

कांगड़ा: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कांगड़ा दौरे के दौरान कहा कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी सरकार नहीं बना सकी, लेकिन पार्टी का वोट शेयर करीब 40 प्रतिशत रहा.

वहीं, कांग्रेस पार्टी का वोट शेयर दिल्ली विधानसभा चुनाव में न के बराबर रहा, जो दर्शाता है कि कांग्रेस देश में पूरी तरह से अपना आधार खो चुकी है. इस बीच सीएम ने कांग्रेस पार्टी के एक नेता पर नाम लिए बिना कथोग में आयोजित जनसभा में कहा कि कांग्रेस के एक मित्र ने बयान दिया था कि 'मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर धमकियां देते हैं तो मैं उन्हें कहना चाहता हूं कि मुख्यमंत्री जमीन से जुड़ा हुआ व्यक्ति है जो जनता की भावनाओं को समझता है'

वीडियो रिपोर्ट

सीएम ने कहा कि वो हमेशा प्यार से बोलते हैं कभी किसी को धमकी नहीं देते. प्रदेश में हो रहे विकास को देखकर विपक्ष बौखला गया है तभी इस तरह की बयानबाजी कर रहा है. मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार ने दो वर्ष के कार्यकाल में लोगों के लिए पारदर्शी और जवाबदेही प्रशासन सुनिश्चित किया है.

मुख्यमंत्री ने दौरान कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भी प्रदेश सरकार को पूरा सहयोग मिला है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details