पालमपुर: राज्यस्तरीय भाषण प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरण समारोह कार्यक्रम में भाग लेने के लिए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर पालमपुर के कायाकल्प योग भवन में पहुंचे हैं.
स्वामी विवेकानंद जन्म समारोह के उपलक्ष्य पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हिमाचल प्रदेश और स्वामी विवेकानंद मेडिकल ट्रस्ट पालमपुर ने स्वामी विवेकानंद के जीवन पर अधारित राज्य स्तरीय भाषण प्रतियोगिता प्रदेश में पहली बार आयोजित की है.
इस भाषण प्रतियोगिता में छात्रों ने खूब रुचि दिखाई. 15 नवंबर से शुरू हुए इस कार्यकम का समापन आज पालमपुर में हो रहा है. इसमें प्रदेश के कुल 144 विजेता छात्रों को 11 लाख रूपये के पुरस्कार दिये जायेंगे.
इस मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष बृज बिहारी लाल बुटेल, सांसद रामस्वरूप शर्मा, स्वास्थ्य मंत्री विपिन सिंह परमार, शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज, विधायक राकेश पठानिया, विधायक विशाल नैहरिया, विधायक अरुण मेहरा, विधायक रवि धीमान, विधायक मुल्खराज प्रेमी भी मौजूद हैं.
ये भी पढ़ें: पालमपुर कृषि विश्वविद्यालय में फर्जी नियुक्ति पत्र मामले में हड़कंप, प्रशासन ने झांसे में न आने की अपील