पालमपुर:हिमाचल प्रदेश में बीजेपी की वर्चुअल रैलियों का दौर शुरू हो गया है. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने शनिवार को शिमला से पालमपुर भाजपा मंडल की वर्चुअल रैली को संबोधित किया. इस दौरान कहा कि कोरोना महामारी के चलते 135 करोड़ जनसंख्या वाला देश होने के बावजूद भारत में केवल 8500 मौतें दर्ज की गई, जबकि 142 करोड़ जनसंख्या वाले 15 सर्वाधिक विकसित देशों में मौत का यह आंकड़ा 4.30 लाख से अधिक हो चुका है. हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दूरदर्शी व त्वरित निर्णय के कारण ही कोविड-19 की स्थिति को प्रभावी ढंग से काबू किया जा सका है.
डिजिटल इंडिया मिशन का श्रेय पीएम मोदी को जाता है: जयराम
इस लॉकडाउन की स्थिति में भी एक-दूसरे से संपर्क प्रौद्योगिकी के माध्यम से संभव हो रहा है, जिसका श्रेय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के डिजिटल इंडिया मिशन को जाता है. केन्द्र और राज्य सरकार की नीतियों और कार्यक्रमों के प्रचार के लिए सभी पार्टी पदाधिकारियों को सोशल मीडिया का उपयोग करना चाहिए. इसके अलावा इस मीडिया का उपयोग उन्हें कांग्रेस के झूठे प्रचार का जवाब देने के लिए भी करना चाहिए.
मुख्यमंत्री जयराम ने कहा कि राज्य सरकार ने देश के विभिन्न क्षेत्रों में फंसे 1.95 लाख प्रदेशवासियों को घर वापस लाया है. इसके कारण प्रदेश में कोविड-19 के मामलों में वृद्धि हुई, इसके बावजूद लोगों की घर वापसी प्रदेश सरकार की जिम्मेवारी थी.
प्रदेशवासियों को कोरोना से डरने की जरूरत नहीं
सीएम जयराम ने प्रदेशवासियों से कहा कि डरने की जरूरत नहीं है, क्योंकि दूसरे राज्यों से वापस आए लोग और उनके प्राथमिक संपर्क में आने वाले लोग ही कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.