पालमपुर/कांगड़ा: पालमपुर के मेक शिफ्ट अस्पताल राधा स्वामी सत्संग परौर का शुभारंभ शिमला से मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर वर्चुअल माध्यम से किया. उनके साथ स्वास्थ्य मंत्री डॉ. राजीव सैजल भी मौजूद रहे, जबकि माननीय विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार, राज्यसभा सांसद इंदु गोस्वामी, सांसद किशन कपूर परौर में विशेष रूप से उपस्थित रहे.
20 दिन में बने मेक शिफ्ट अस्पताल राधा स्वामी सत्संग परौर में 256 बिस्तरों की उपलब्धता होगी और आज 64 बिस्तरों के ब्लॉक को तैयार कर शुरू किया गया है. मेक शिफ्ट अस्पताल में 7 डॉक्टर, 1 मेडिकल स्पेशलिस्ट, 60 स्टाफ नर्स, 30 वार्ड ब्वाय, 3 डाटा एंट्री ऑपरेटर और हाउस किपिंग स्टाफ लगाया गया और जरूरत पड़ने पर इसे और बढ़ाया जाएगा.
कोरोना मरीजों को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं मिलेंगी
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध करवाने की दृष्टि से बिस्तरों की क्षमता बढ़ाने सहित मेकशिफ्ट अस्पतालों का निर्माण भी कर रही है. उसी के तहत आज मेक शिफ्ट अस्पताल राधा स्वामी सत्संग परौर का शुभारंभ किया गया है और कोरोना मरीजों को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं मिलेंगी.
वहीं, विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार ने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने वर्चुअल तरीके से शिमला से मेक शिफ्ट अस्पताल राधा स्वामी सत्संग परौर शुभारंभ किया है. परमार ने कहा कि बढ़ते कोविड मामलों को देखते हुए सरकार ने जिला में बिस्तरों की उपलब्धता बढ़ाने के लिए परौर में मेक शिफ्ट अस्पताल का निर्माण किया है. जहां संक्रमित लोगों का उपचार होगा.