हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

धर्मशाला उपचुनाव: चुनावी रण में प्रचार के लिए उतरे CM जयराम, कहा- धर्मशाला राजनीति का बड़ा केंद्र

धर्मशाला में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने भाजपा प्रत्याशी विशाल नैहरिया के समर्थन में शुक्रवार को प्रचार किया. इस दौरान सीएम ने अपनी सरकार की उपलब्धियों को भी गिनाया.

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर

By

Published : Oct 11, 2019, 8:15 PM IST

धर्मशाला: प्रदेश में धर्मशाला सीट पर होने वाले उपचुनाव को लेकर जिले में राजनीतिक सरगर्मियां जोरों पर हैं. दोनों पार्टियों के वरिष्ट नेता प्रत्याशियों के प्रचार के लिए मैदान में उतर गए हैं. शुक्रवार को धर्मशाला विधानसभा क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी विशाल नैहरिया के समर्थन में सीएम जय राम ठाकुर ने सिद्धपुर वार्ड में जनसभा को संबोधित किया.

मुख्यमंत्री ने कहा कि धर्मशाला राजनीति का बड़ा केंद्र है. सरकार की तरफ से धर्मशाला को पूरी दुनिया के मानचित्र पर लाने की कोशिश की जा रही है. सीएम ने कहा कि उपचुनाव परीक्षा का दौर हैं, लेकिन हम सफल होकर आगे बढ़ेंगे. विधानसभा चुनाव के बाद लोकसभा चुनाव बड़ी परीक्षा थी, लेकिन बीजेपी ने चुनावों में ऐतिहासिक जीत से दर्ज की.

वीडियो.

जयराम ने अप्रत्यक्ष तौर पर विपक्ष पर तंज कसते हुए लोकसभा की ऐतिहासिक जीत का उदाहरण दिया. वहीं, सीएम ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश की सरकार कागजों में काम नहीं करती बल्कि धरातल पर काम करके प्रदेश को विकास की ओर ले जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details