हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

बारिश का कहर! धर्मशाला में देखते ही देखते पानी की तेज धार में बह गईं गाड़ियां - भागसूनाग में भारी बारिश

पर्यटन नगरी धर्मशाला के भागसूनाग में सोमवार की सुबह हुई मूसलाधार बारिश से बाढ़ जैसी स्थिति देखने को मिली. पानी का बहाव इतना तेज था कि इसकी चपेट में आई कई गाड़ियां बह गईं. इतना ही नहीं नाले के किनारे बने होटल और मकानों को भी काफी नुकसान पहुंचा है. प्रशासन की टीमें राहत बचाव कार्य में जुट गई हैं.

cloud burst in dharamshala's bhagsunag many vehicles were swept away
फोटो.

By

Published : Jul 12, 2021, 11:51 AM IST

Updated : Jul 12, 2021, 7:06 PM IST

धर्मशाला: हिमाचल में एक बार फिर मानसून मेहरबान हो गया है. कांगड़ा जिले में रविवार की देर रात से हो रही बारिश की वजह से पर्यटन नगरी धर्मशाला के भागसूनाग में सोमवार की सुबह बाढ़ जैसी स्थिति देखने को मिली. भारी बारिश की वजह से नाला नदी के रूप में तब्दील हो गया. पानी का बहाव इतना तेज था कि इसकी चपेट में आई कई गाड़ियां बह गईं. भारी बारिश की वजह से नाले के किनारे बने मकानों और होटल्स के साथ-साथ बाजार को काफी नुकसान पहुंचा है.

अंदेशा लगाया जा रहा है कि पहाड़ों पर कहीं बादल फटा है, जिसकी वजह से इस तरह की स्थिति उत्पन्न हुई है. राहत बचाव कार्य के लिए पुलिस टीम मौके पर रवाना हो गई हैं. वहीं, डीसी निपुण जिंदल का कहना है कि बादल फटने की अभी कोई पुष्टि नहीं हुई है. भारी बारिश के चलते यह बाढ़ आई है. राहत टीमों को मौके पर भेज दिया गया है. उन्होंने पर्यटकों और स्थानीय लोगों से नदी नालों से दूर रहने की अपील की है.

वीडियो.

बारिश शुरू होने से किसानों और बागवानों के चेहरों पर खुशी आ गई है. ऐसा माना जा रहा है कि ये बारिश सेब का आकार बढ़ाने और मक्की की फसल के लिए लाभकारी साबित होगी. हालांकि बारिश का पानी रिहाइशी इलाकों में घुस जाने से लोगों को काफी नुकसान उठाना पड़ा है.

इस बार हिमाचल में सामान्य से 13 पहले ही 13 जून को मानसून ने दस्तक दे दी थी. बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बनने की वजह से मानसून करजोर पड़ गया था. अब मानसून दोबारा सक्रिय हो गया है. प्रदेश में रविवार से कई जिलों में बारिश का सिलसिला शुरू हो चुका है.

ये भी पढ़ें: पर्यटन नगरी मनाली में पर्यटकों की भीड़, नहीं फॉलो किए जा रहे कोरोना नियम

Last Updated : Jul 12, 2021, 7:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details