धर्मशाला: बारह साल बाद भी केंद्रीय विश्वविद्यालय धर्मशाला का अपना भवन नहीं बन पाया है. इसकी बड़ी कमी महसूस होती है. अब केंद्रीय विश्वविद्यालय भवन निर्माण के एक पार्ट का कार्य शुरू हो गया है और दूसरे पार्ट का काम भी जल्द शुरू होने की संभावना है. वहीं, ड्रग का बढ़ता प्रचलन चिंता का विषय है. नशे के खिलाफ हमें स्पोर्टस पर फोकस करना होगा. हमारे ग्रामीण क्षेत्रों में प्रतिभाओं की कमी नहीं है. जरूरत है तो उन्हें तराश कर मंच प्रदान करने की. यह बात नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने केंद्रीय विश्वविद्यालय हिमाचल प्रदेश द्वारा भारतीय विश्वविद्यालय संघ के सौजन्य से आयोजित ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी पावर लिफ्टिंग वुमन चैंपियनशिप के समापन अवसर पर बतौर मुख्यातिथि शिरकत करते हुए कही.
नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने प्रतिभागी खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि आप जहां भी खेलने जाएं, जीत-हार एक तरफ रखें और जिस क्षेत्र शहर में आप गए हों, उसकी यादें हमेशा अपने जहन में रखें. जो भी एक बार धर्मशाला आता है, शहर को भूल नहीं पाता. वहीं, Events participation हमेशा याद रहती है. नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि PM नरेंद्र मोदी भी कहते हैं कि 135 करोड़ के देश में स्पोर्ट्स में बहुत कुछ करना अभी बाकी है. कई राज्यों ने खेल क्षेत्र में अच्छा काम किया है. हमारे देश की बेटियां कई खेलों में देश व प्रदेश का नाम रोशन कर रही हैं. खेल क्षेत्र में हरियाणा राज्य ने अच्छा काम किया है.