हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

12 साल बाद भी CU का अपना भवन नहीं बन पाया, इसकी बड़ी कमी महसूस होती है: जयराम ठाकुर - dharamshala latest news

नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि बारह साल बाद भी केंद्रीय विश्वविद्यालय धर्मशाला का अपना भवन नहीं बन पाया है. इसकी बड़ी कमी महसूस होती है. ये बात उन्होंने केंद्रीय विश्वविद्यालय हिमाचल प्रदेश द्वारा भारतीय विश्वविद्यालय संघ के सौजन्य से आयोजित ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी पावर लिफ्टिंग वुमन चैंपियनशिप के समापन अवसर पर कही. इसके साथ ही नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने प्रतिभागी खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि आप जहां भी खेलने जाएं, जीत-हार एक तरफ रखें और जिस क्षेत्र शहर में आप गए हों, उसकी यादें हमेशा अपने जहन में रखें. जो भी एक बार धर्मशाला आता है, शहर को भूल नहीं पाता.

Leader of Opposition Jairam Thakur
नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर व अन्य.

By

Published : Mar 12, 2023, 5:43 PM IST

धर्मशाला: बारह साल बाद भी केंद्रीय विश्वविद्यालय धर्मशाला का अपना भवन नहीं बन पाया है. इसकी बड़ी कमी महसूस होती है. अब केंद्रीय विश्वविद्यालय भवन निर्माण के एक पार्ट का कार्य शुरू हो गया है और दूसरे पार्ट का काम भी जल्द शुरू होने की संभावना है. वहीं, ड्रग का बढ़ता प्रचलन चिंता का विषय है. नशे के खिलाफ हमें स्पोर्टस पर फोकस करना होगा. हमारे ग्रामीण क्षेत्रों में प्रतिभाओं की कमी नहीं है. जरूरत है तो उन्हें तराश कर मंच प्रदान करने की. यह बात नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने केंद्रीय विश्वविद्यालय हिमाचल प्रदेश द्वारा भारतीय विश्वविद्यालय संघ के सौजन्य से आयोजित ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी पावर लिफ्टिंग वुमन चैंपियनशिप के समापन अवसर पर बतौर मुख्यातिथि शिरकत करते हुए कही.

नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने प्रतिभागी खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि आप जहां भी खेलने जाएं, जीत-हार एक तरफ रखें और जिस क्षेत्र शहर में आप गए हों, उसकी यादें हमेशा अपने जहन में रखें. जो भी एक बार धर्मशाला आता है, शहर को भूल नहीं पाता. वहीं, Events participation हमेशा याद रहती है. नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि PM नरेंद्र मोदी भी कहते हैं कि 135 करोड़ के देश में स्पोर्ट्स में बहुत कुछ करना अभी बाकी है. कई राज्यों ने खेल क्षेत्र में अच्छा काम किया है. हमारे देश की बेटियां कई खेलों में देश व प्रदेश का नाम रोशन कर रही हैं. खेल क्षेत्र में हरियाणा राज्य ने अच्छा काम किया है.

'सीयू पर कोई राजनीति नहीं': चैंपियनशिप के समापन अवसर पर बतौर विशिष्ट अतिथि शिरकत करने पहुंचे प्रदेश पर्यटन विकास निगम और पर्यटन विभाग के अध्यक्ष RS बाली ने कहा कि केंद्रीय विश्वविद्यालय पर राजनीति नहीं. सीयू के मुद्दे पर कांग्रेस सरकार सीयू प्रशासन के साथ हैं. केंद्रीय विश्वविद्यालय के मसले पर जहां भी जरूरत होगी, हम साथ मिलेंगे. केंद्रीय विश्वविद्यालय जैसे मुद्दे पर हम सब साथ हैं, यही इस प्रदेश की खूबसूरती है.

ये भी पढे़ं-मणिकर्ण हुड़दंग मामले में कल होगी हाई कोर्ट में सुनवाई, सरकार को दाखिल करना है अदालती नोटिस का जवाब

ABOUT THE AUTHOR

...view details