हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

ज्वालमुखी के ठेहड़ा मार्ग पर 2 ट्रकों में भिड़त, एक ट्रक चालक मौके से फरार - Clash in 2 trucks

शनिवार सुबह ज्वालामुखी के ठेहड़ा मार्ग पर दो ट्रको की भिड़ंत हो गई. हादसे के बाद इस रोड पर लंबा जाम लग गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने गाड़ियों का रिकॉर्ड भी चेक किया व चालक से पूछताछ कर ट्रैफिक को बहाल किया.

ज्वालमुखी के ठेहड़ा मार्ग पर 2 ट्रकों में भिड़त

By

Published : Oct 26, 2019, 9:15 PM IST

ज्वालामुखी: जिला कांगड़ा में ज्वालामुखी के साथ लगते ठेहड़ा मार्ग पर शनिवार सुबह दो ट्रको की भिड़ंत हो गई. भिड़त में एक ट्रक का एक्सल टूटने से आगे का हिस्सा टूट गया और टायर भी निकल गए. वही, दूसरे ट्रक को थोड़ा नुकसान हुआ है.

मौके पर मौजूद लोगों के अनुसार एक ट्रक कांगड़ा की तरफ जा रहा था, जबकि दूसरा ट्रक हमीरपुर की तरफ जा रहा था और इसी बीच ठेहड़ा में दोनों ट्रक टकरा गए. वहीं, एक ट्रक चालक ट्रक को छोड़ कर मौके से फरार हो गया.

वीडियो

स्थानीय लोगों ने मौके पर ज्वालामुखी पुलिस को सूचित किया. मौके पर पहुंची पुलिस ने गाड़ियों का रिकॉर्ड भी चेक किया व चालक से पूछताछ कर ट्रैफिक को बहाल किया. पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है और मामला दर्ज नहीं किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details