हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कांगड़ाः नगर परिषद ज्वालामुखी में सर्वाधिक 77.7 प्रतिशत मतदान, DC ने दी जानकारी - नगर परिषद नगरोटा बगवां

उपायुक्त कांगड़ा राकेश प्रजापति ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला कांगड़ा के ज्वालामुखी नगर परिषद में सबसे ज्यादा मतदान दर्ज किया गया.ज्वालामुखी में 77.7 प्रतिशत मतदान हुआ. यहां कुल 3070 वोट पड़े .

नगर परिषद ज्वालामुखी
नगर परिषद ज्वालामुखी

By

Published : Jan 10, 2021, 10:05 PM IST

धर्मशाला: उपायुक्त राकेश प्रजापति ने जानकारी देते हुए बताया कि आज स्थानीय निकायों के चुनावों में नगर परिषद ज्वालामुखी में सर्वाधिक मतदान दर्ज किया गया. उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि किस नगर परिषद में कितना मतदान हुआ.

नगर परिषद ज्वालामुखी

ज्वालामुखी में 77.7 प्रतिशत मतदान हुआ. यहां कुल 3070 वोट पड़े जिनमें से 1509 पुरुष और 1560 महिलाओं ने अपने मत का प्रयोग किया.

नगर परिषद देहरा

नगर परिषद देहरा के सात वार्डों में 74.12 प्रतिशत हुआ. यहां कुल 2675 वोट पड़े जिनमें से 1345 पुरुष तथा 1330 महिला मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया.

नगर परिषद नगरोटा बगवां

नगरोटा बगवां नगर परिषद के 7 वार्डों में 74.95 प्रतिशत मतदान हुआ. यहां 3593 मतदाताओं ने मत डाले जिनमें से 1830 पुरुष तथा 1763 महिला मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया.

नगर परिषद नुरपुर

नगर परिषद नुरपुर के 9 वार्डों में 72.63 प्रतिशत मतदान हुआ. यहां कुल 5573 मत पड़े जिसमें 2901 पुरुष मतदाताओं और 2672 महिला मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया.

नगर परिषद कांगड़ा

नगर परिषद कांगड़ा में 71.36 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया. यहां कुल 5314 मत पड़े जिसमें 2652 महिला और 2662 पुरुष मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया.

नगर पंचायत बैजनाथ-पपरोला

नगर पंचायत बैजनाथ-पपरोला के 11 वार्डों में 64.87 प्रतिशत मतदान हुआ. यहां कुल 9033 मत पड़े जिसमें 4568 महिला मतदाताओं और 4665 पुरुष मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया.

नगर पंचायत शाहपुर

नगर पंचायत शाहपुर के सात वार्डों में 68.29 प्रतिशत मतदान हुआ. इस नगर पंचायत में 4156 मतदाता थे जिनमें से 2838 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया. जिसमें 1451 महिलाएं तथा 1387 पुरुष मतदाताओं ने मत डाले.

ज्वाली नगर पंचायत

ज्वाली नगर पंचायत के 9 वार्डों में 77.6 प्रतिशत मतदान हुआ. यहां 5427 कुल मतदाताओं में से 4211 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया जिनमें 2124 महिलाएं तथा 2086 पुरुषों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया.

पढ़ें:लाहौल-स्पीति: 24 साल की तंजिन छोड़ोन बनीं निर्विरोध पंचायत प्रधान

ABOUT THE AUTHOR

...view details