धर्मशाला: जिला मुख्यालय धर्मशाला के पुलिस ग्राउंड में आयोजित की जा रही ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट के चलते शहर को भी सजाया जा रहा है. सिटी ब्यूटीफिकेशन प्लान के तहत पीएम के लिए वेलकम गेट लगाए जाएंगे. वहीं, शहर की दीवारों पर आकर्षक पेंटिंग भी की जा रही है. ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट के लिए पुलिस ग्राउंउ में तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं.
इन्वेस्टर्स मीट: पीएम के लिए लगाए जाएंगे वेलकम गेट, शहर की दीवारों पर की जा रही आकर्षक पेंटिंग - City beautification plan regarding investor meat
ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट के लिए पुलिस ग्राउंउ में तैयारियां जोर शोर से चल रही हैं. इन्वेस्टर्स मीट को लेकर सिटी ब्यूटीफिकेशन प्लान के तहत शहर में काफी जगहों पर पीएम के लिए वेलकम गेट लगाए जाएंगे, इसके लिए दिशानिर्देश जारी कर दिए गए हैं.
धर्मशाला को जोड़ने वाले मुख्य सड़क मार्ग सहित संपर्क मार्ग को भी सुधारा जा रहा है. शहर को भी आकर्षक ढंग से सजाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. शहर के सभी क्षतिग्रस्त रेन शेल्टर को नया रूप दिया जा रहा है. शहर में खराब हुई दीवारों की रेनोवेशन की जा रही है. ट्रैफिक व्यवस्था सुचारु बनी रहे, इसके लिए प्रशासन व पुलिस मिलकर काम कर रहे हैं. सुरक्षा के लिहाज से भी हर उचित कदम उठाए जा रहे हैं.
डीसी कांगड़ा राकेश प्रजापति ने बताया कि इन्वेस्टर्स मीट को लेकर सिटी ब्यूटीफिकेशन प्लान के तहत शहर में काफी जगहों पर पीएम के लिए वेलकम गेट लगाए जाएंगे, इसके लिए दिशानिर्देश जारी कर दिए गए हैं और पोस्टर तैयार किए जा रहे हैं. शहर की खराब हुई दीवारों की रेनोवेशन की गई है, इसके साथ ही दीवारों पर पेंटिंग भी की जा रही है.