पालमपुर/कांगड़ा:संयुक्त ट्रेड यूनियनों के आह्वान पर आज पूरे देश में मजदूरों ने अपनी मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन किए. इसी कड़ी में सीटू के कांगड़ा अध्यक्ष केवल कुमार की अगुआई में पालमपुर के खड़ौठ में निर्माण मजदूरों ने अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया.
सीटू के जिला अध्यक्ष केवल कुमार ने कहा कि आज देश के नौजवानों किसानों व मजदूरों के समक्ष जीवन यापन का संघर्ष ही एक रास्ता रह गया हैं, जिसके बल पर अपना, अपने परिवार व अपने देश की सुरक्षा सुनिश्चित हो गई है. देश के सारे सरकारी संस्थान या जनता का सेवा सेक्टर, निजी लघु उद्योग बड़ी-बड़ी कंपनियों व ठेकेदारों को बेच दिए गए.
जिला अध्यक्ष केवल कुमार ने कहा कि दूसरा श्रम कानूनों को संशोधन के नाम पर खत्म कर दिया गया. तीसरा अब मालिकों या ठेकेदारों को कानूनी बंदिशों से मुक्त कर दिया गया ताकि कंपनियों के मालिक मनचाहे तरीके से मजदूरों का शोषण कर सकें. 12 घंटे की ड्यूटी का ऐलान भी इन्हीं कानूनों का हिस्सा है. चौथा इन्हीं श्रम कानूनों के तहत अब मजदूरों को अपने संघर्ष, मांग या हक मांगने का रास्ता बंद कर दिया है