हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

धर्मशाला स्मार्ट सिटी की सुविधाओं का शहरवासी करेंगे आंकलन, सिटीजन परसेप्शन स्पेशल सर्वे की शुरुआत - smart city in Himachal

धर्मशाला स्मार्ट सिटी प्राइवेट लिमिटेड ने सिटीजन परसेप्शन स्पेशल सर्वे शुरू किया है. ये सर्वे केंद्र सरकार के आवास व शहरी विकास मंत्रालय की देशभर की 100 स्मार्ट सिटी में शुरू किया गया है. स्मार्ट सिटी प्रशासन की मानें तो स्पेशल सर्वे के आधार पर शहर के विकास के लिए आगामी प्लानिंग की जाएगी.

धर्मशाला स्मार्ट सिटी
Dharamshala Smart City

By

Published : Feb 3, 2020, 5:40 PM IST

धर्मशाला: प्रदेश की पहली स्मार्ट सिटी की सुविधाओं का आंकलन अब शहरवासी करेंगे. इसके लिए धर्मशाला स्मार्ट सिटी प्राइवेट लिमिटेड ने सिटीजन परसेप्शन स्पेशल सर्वे शुरू किया है. ये सर्वे केंद्र सरकार के आवास व शहरी विकास मंत्रालय की देशभर की 100 स्मार्ट सिटी में शुरू किया गया है.

सर्वे के तहत क्योर कोड के माध्यम से शहरवासियों के स्मार्ट फोन में एक लिंक आएगा, जिसमें 24 सवाल शहर में दी जा रही सुविधाओं के बारे पूछे जाएंगे. स्मार्ट सिटी प्रशासन की मानें तो स्पेशल सर्वे के आधार पर शहर की आगामी प्लानिंग की जाएगी, जो कमियां होंगी, उन्हें दूर करने और उपलब्ध सुविधाओं को और बेहतर बनाने के लिए कार्य किया जाएगा.

वीडियो रिपोर्ट

स्मार्ट सिटी धर्मशाला के सीईओ प्रदीप ठाकुर ने कहा कि भारत सरकार के आवास एवं शहरी विकास मंत्रालय की ओर से देशभर की 100 स्मार्ट सिटी में सिटीजन परसेप्शन सर्वे चलाया जा रहा है. धर्मशाला स्मार्ट सिटी में भी सिटीजन परसेप्शन सर्वे की शुरुआत की गई है जो कि 1 फरवरी से 29 फरवरी तक चलेगा.शहर की प्लानिंग में ये सर्वे अहम रोल अदा करेगा. स्मार्ट सिटी के लोग अपनी फीडबैक सिटीजन परसेप्शन के माध्यम से दर्ज करवा सकते हैं.

ये भी पढ़ेंः केंद्र सरकार के फैसले के खिलाफ LIC कर्मियों ने खोला मोर्चा, देशव्यापी हड़ताल की घोषणा

ABOUT THE AUTHOR

...view details