धर्मशाला: प्रदेश की पहली स्मार्ट सिटी की सुविधाओं का आंकलन अब शहरवासी करेंगे. इसके लिए धर्मशाला स्मार्ट सिटी प्राइवेट लिमिटेड ने सिटीजन परसेप्शन स्पेशल सर्वे शुरू किया है. ये सर्वे केंद्र सरकार के आवास व शहरी विकास मंत्रालय की देशभर की 100 स्मार्ट सिटी में शुरू किया गया है.
सर्वे के तहत क्योर कोड के माध्यम से शहरवासियों के स्मार्ट फोन में एक लिंक आएगा, जिसमें 24 सवाल शहर में दी जा रही सुविधाओं के बारे पूछे जाएंगे. स्मार्ट सिटी प्रशासन की मानें तो स्पेशल सर्वे के आधार पर शहर की आगामी प्लानिंग की जाएगी, जो कमियां होंगी, उन्हें दूर करने और उपलब्ध सुविधाओं को और बेहतर बनाने के लिए कार्य किया जाएगा.