धर्मशाला: कोविड-19 संक्रमण के चलते इस बार कांगड़ा जिला में बाल-विज्ञान सम्मेलन का आयोजन 9 से 21 नवम्बर, 2020 तक ऑनलाइन किया जायेगा. प्रारम्भिक शिक्षा उप निदेशक मोहिन्द्र कुमार ने बताया कि उपमंडल स्तरीय बाल विज्ञान मेला का आयोजन 9 से 11 नवम्बर तक किया जायेगा और जिला स्तर के सम्मेलन का आयोजन 19 से 21 नवम्बर तक किया जायेगा.
मोहिंद्र कुमार ने बताया कि इस बार उपमंडल स्तर पर तीन प्रतियोगिताएं करवाई जायेंगी जिसमें विज्ञान प्रश्नोत्तरी, विज्ञान क्रिया-कलाप और गणित ऑलंपियाड की प्रतियोगिता. जिला स्तर पर चार प्रतियोगिताएं होंगी जिसमें विज्ञान प्रश्नोत्तरी, विज्ञान क्रिया-कलाप और गणित ऑलंपियाड के साथ ही वैज्ञानिक परियोजना रिपोर्ट को शामिल किया जायेगा. उन्होंने बताया कि इन प्रतियोगिताओं के लिये 3421 विद्यार्थियों ने पंजीकरण करवाया है.