हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

राज्य स्तरीय अंगीकार अभियान के समापन की मुख्यमंत्री ने की अध्यक्षता, विद्यार्थियों को दिलाई शपथ - आयुष्मान भारत के तहत स्वास्थ्य बीमा

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने मंगलवार को धर्मशाला में आयोजित राज्य स्तरीय अंगीकार अभियान के समापन समारोह की अध्यक्षता की. जयराम ठाकुर ने कहा कि 27 तारीख तक प्रदेश, देश भर में ऐसा पहला राज्य बन जाएगा, जहां हर घर में एलपीजी गैस कनेक्शन उपलब्ध होगा.

State level adoption campaign
राज्य स्तरीय अंगीकार अभियान के समापन की मुख्यमंत्री ने की अध्यक्षता.

By

Published : Dec 10, 2019, 11:45 PM IST

धर्मशाला- मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने मंगलवार को धर्मशाला में आयोजित राज्य स्तरीय अंगीकार अभियान के समापन समारोह की अध्यक्षता की.

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि इस अभियान का लक्ष्य प्रधानमंत्री आवास योजना (पीएमएवाई, शहरी) के लाभार्थियों को केंद्र सरकार की अन्य योजनाओं (जैसे उज्ज्वला और आयुष्मान भारत) के अंतर्गत लाना है.

वीडियो रिपोर्ट.

जयराम ठाकुर ने कहा कि इस अभियान का मुख्य उददे्श्य प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के लाभार्थियों को उज्ज्वला योजना के तहत गैस कनेक्शन और आयुष्मान भारत के तहत स्वास्थ्य बीमा उपलब्ध करवाना है.

उन्होंने कहा कि प्रदेश में अब तक प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) मोबाइल एपलीकेशन के अंतर्गत 5829 लोग कवर किए गए हैं. जयराम ठाकुर ने कहा कि यह अभियान केंद्र सरकार की ओर से 29 अगस्त 2019 को शुरू किया गया था और 02 अक्तूबर को जिला मंडी से प्रदेश में अधिकारिक रूप से आरंभ किया गया था, जिसका समापन मंगलवार को हुआ.

उन्होंने कहा कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य प्लास्टिक से पर्यावरण को होने वाले दुष्प्रभावों व पर्यावरण संरक्षण के बारे लोगों को जागरूक करना है. उन्होंने कहा कि इस माह की 27 तारीख तक प्रदेश, देश भर में ऐसा पहला राज्य बन जाएगा, जहां हर घर में एलपीजी गैस कनेक्शन उपलब्ध होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details