कांगड़ा:हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (Chief Minister Jairam Thakur) जिला कांगड़ा प्रवास के दौरान आज शाम हेलीकॉप्टर से धर्मशाला पहुंचे. धर्मशाला पहुंचने पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का भाजपा कार्यकर्ताओं (BJP Workers) द्वारा जोरदार स्वागत किया गया. इसके बाद मुख्यमंत्री का काफिला सर्किट हाउस धर्मशाला (Circuit House Dharamshala) के लिए रवाना हुआ जहां पर मुख्यमंत्री का रात्रि ठहराव होगा.
पत्रकारों से बात करते हुए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा यह स्वतंत्र लोकतंत्र है, डरने की जरूरत नहीं. उन्होंने कहा कि वायरल ऑडियो की सुरक्षा एजेंसियां (Security Agencies) जांच कर रहीं हैं. इस बात का खुलासा जल्द ही किया जाएगा.
गौरतलब है कि एक कथित खालिस्तान समर्थक तत्वों ने ऑडियो जारी किया है. जिसमें 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस पर तिरंगा न फहराने और पंजाब को आजाद कर हिमाचल को पंजाब में मिलाने जैसी बातें कही गई हैं.
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के दौरे को ले कर पुछें गए प्रश्न पर उन्होंने कहा कि यह उनका नियमित दौरा है. चुनाव के लिए भाजपा पूरी तरह से तैयार है और सम्भत जीत भी हमारी ही होगी. बाकि प्रत्याशी के चुनाव का निर्णय हाई कमान का है जिसके लिए सारी तैयारी की जा चुकी है.
वहीं, सेंट्रल यूनिवर्सिटी (Central University) के मुद्दे को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि विश्वविद्यालय के लिए भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया जारी है. शीघ्र ही CU का एक कैंपस धर्मशाला तो दूसरा कैंपस देहरा में स्थापित होगा. इस दौरान उन्होंने कहा कि कांग्रेस को सिर्फ विरोध करना ही आता है इसलिए वह अपना धर्म निभा रही है और हम अपना कर्तव्य निभा रहे हैं.
उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी से हर वर्ग प्रभावित हुआ है, लेकिन इस पर काबू पाने की सरकार की हर योजना सफल रही है शनिवार को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर हेलीकॉप्टर से रेहन के लिए रवाना होंगे. जहां वह कई योजनाओं के शिलान्यास भी करेंगे. इसके उपरांत मुख्यमंत्री वजीर राम सिंह स्टेडियम में लाभार्थी सम्मेलन में भी भाग लेंगे. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का हेलीकॉप्टर शनिवार को करीब 2:05 बजे वापस शिमला के लिए उड़ान भरेगा.
ये भी पढ़ें-वायरल ऑडियो मामले पर बोले सीएम जयराम, 15 अगस्त को जरूर फहराया जाएगा 'तिरंगा झंडा'