कांगड़ा: प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर शुक्रवार को फतेहपुर में पूर्व मंत्री स्वर्गीय सुजान सिंह पठानिया के पैतृक निवास स्थान पर उनके निधन पर शोक संतप्त परिवार के सदस्यों के साथ अपनी संवेदना व्यक्त करने पहुंचे. शुक्रवार के दिन सुबह मुख्यमंत्री का काफिला फतेहपुर पहुंचा जहां पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने पठानिया के परिवार से मिलकर अपनी संवेदना व्यक्त की.
सुजान सिंह पठानिया ने 7 बार जीता था विधानसभा का चुनाव
बता दें कि सुजान सिंह पठानिया का लंबी बीमारी के चलते कुछ दिन पहले निधन हो गया था. सुजान सिंह का जन्म 22 सितंबर 1943 को लाहौर (पाकिस्तान) में हुआ था. वह स्नातक थे और एनएएफआरसी (देहरादून) से वानिकी में प्रशिक्षित थे. सुजान सिंह पठानिया 1977 और फिर 1990, 1993, 2003 और नवंबर 2009 में (उपचुनाव) ज्वाली निर्वाचन क्षेत्र से विधानसभा के लिए चुने गए थे. पठानिया ने अपनी जिंदगी में 11 बार विधानसभा चुनाव लड़ा और इसमें सात बार जीते, जबकि 4 बार उनकी हार हुई थी.
वीरभद्र सरकार में थे मंत्री