हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

CM कांगड़ा को देंगे करोड़ों की सौगात, दोपहर बाद तकीपुर में करेंगे जनसभा को संबोधित - मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर

जिला कांगड़ा के प्रवास के दूसरे दिन मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर आज कांगड़ा विधानसभा क्षेत्र के प्रवास पर रहेंगे. उपायुक्त ने बताया कि मुख्यमंत्री आज (13 फरवरी को) कांगड़ा विधानसभा क्षेत्र के तहत 2711 लाख रुपए भूमि पूजन और शिलान्यास और 1559.05 लाख रुपए के विकास कार्यों के उद्घाटन करेंगे.

Chief minister jai ram thakur
CM कांगड़ा को देंगे करोड़ों की सौगात

By

Published : Feb 13, 2020, 10:12 AM IST

धर्मशाला: उपायुक्त कांगड़ा राकेश कुमार प्रजापति ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला कांगड़ा के प्रवास के दूसरे दिन यानि 13 फरवरी को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर कांगड़ा विधानसभा क्षेत्र के प्रवास पर रहेंगे. उपायुक्त ने बताया कि मुख्यमंत्री आज (13 फरवरी को) कांगड़ा विधानसभा क्षेत्र के तहत 2711 लाख रुपए भूमि पूजन और शिलान्यास और 1559.05 लाख रुपये के विकास कार्यों के उद्घाटन करेंगे.

इस दौरान मुख्यमंत्री 5.54 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित राजकीय बहुतकनीकी संस्थान के प्रशासनिक भवन का उद्घाटन करेंगे. इसके उपरांत संयुक्त कार्यालय भवन, कांगड़ा में 30 लाख रुपए की लागत से निर्मित लिफ्ट का उद्घाटन करेंगे.

उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री इसके उपरांत पुराने एसडीएम कार्यालय में 67.43 लाख रुपए की लागत से निर्मित होने वाले अतिरिक्त आवासीय परिसर का शिलान्यास और 1520 लाख से बनने वाली कांगड़ा से गाहलियां वाया राजल, बोहड़क्वालू सड़क के सुधारीकरण और 223.31 लाख रुपए की लागत से मटौर-कोहाला सड़क के सुधारीकरण का भूमि पूजन करेंगे.

उपायुक्त ने बताया कि मुख्यमंत्री इस अवसर पर 200.57 लाख रुपए की लागत से इच्छी-सहोड़ा-पैहग ढोढण टयाली-अब्दुल्लापुर-कांगड़ा सड़क के सुधारीकरण, 148.15 लाख रुपए की लागत से कोट क्वाला से जमानावाद हरिजन बस्ती सड़क के सुधारीकरण का भूमि पूजन करेंगे.

इसके साथ ही 650 लाख रुपए की लागत से बने राजकीय महाविद्यालय, तकीपुर के भवन का उद्घाटन करेंगे. मुख्यमंत्री 30.52 लाख रुपए की लागत से बनने वाले स्वास्थ्य उपकेंद्र, जलाड़ी के भवन का शिलान्यास करेंगे और 325.05 लाख रुपए की लागत से बनी सम्पर्क सड़क कटवाल-लाहड़ से रूहालकड़ का उद्घाटन करेंगे.

उपायुक्त ने बताया कि मुख्यमंत्री 180.15 लाख रुपए की लागत से ढुगियाल-झनियाकड़, राह-हार-झलाड़ी सड़क के सुधारीकरण, 117.83 लाख रुपए की लागत से ग्राम पंचायत, धमेहड़ से डुढणी बाग घट्टा सड़क के निर्माण और 223.04 लाख रुपए की लागत से डुढणी बाग घट्टा, धमेहड़ कुल्थी सड़क के निर्माण का भूमि पूजन करेंगे. वहीं, रात्रि ठहराव नूरपुर में होगा.

ये भी पढ़ें:जनमंच बना 'झंडमंच': मंत्रियों को 'छप्पन भोग', जनता के हिस्से बदबूदार खाना

ABOUT THE AUTHOR

...view details