धर्मशाला: प्रदेश में दो सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए सोमवार को नामांकन का आखिरी दिन था. नामांकन प्रक्रिया में दोनों ही सीटों पर 15 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन भरा है. धर्मशाला विधानसभा उपचुनाव के लिए कुल आठ लोगों ने ताल ठोकी है.
धर्मशाला सीट पर बीजेपी की ओर से विशाल नेहरिया चुनावी मैदान में उतरे हैं तो वहीं, कांग्रेस ने विजय इंद्र कर्ण पर दांव खेला है. इसके अलावा छह लोगों ने निर्दलिय पर्चा भरा है. इन छह लोगों में से एक नामांकन ऐसा भी था जिसमें नामांकन पत्र दाखिल करने वाले का वोट ही नहीं है.