धर्मशाला: हिमाचल प्रदेश में सुखविंदर सिंह सरकार द्वारा सरकारी कार्यालयों में इलेक्ट्रॉनिक वाहनों की खरीद किए जाने के फैसले के बाद जिला कांगड़ा में इस दिशा में कार्य शुरू कर दिया गया है. शुरुआती दौर में जिन तीन जिलों के लिए सबसे पहले इलेक्ट्रॉनिक वाहन खरीदे जाने हैं, उसमें कांगड़ा जिला भी शामिल है. पहले चरण में सरकार की और से कांगड़ा जिले की सरकारी गाड़ियों को इलेक्ट्रिक वहनों से बदला जाएगा.
इलेक्ट्रिक गाड़ियों के लिए पर्याप्त चार्जिंग स्टेशन भी इन जिलों में स्थापित किए जा रहे हैं. एसडीएम धर्मशाला शिल्पी बेकटा ने कहा कि प्रदेश सरकार से इलेक्ट्रॉनिक वाहनों के लिए चार्जिंग स्टेशन स्थापित करने के निर्देश प्राप्त हुए हैं. उन्होंने कहा कि इस दिशा में प्रशासन की ओर से कार्य शुरू कर दिया गया है. एसडीम शिल्पी बेकटा ने कहा कि धर्मशाला में करीब 58 सरकारी कार्यालयों में चार्जिंग स्टेशन स्थापित किए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि इस संबंध में विभिन्न सरकारी कार्यालयों में स्थानों का चयन कर लिया गया है. ताकि इलेक्ट्रॉनिक वाहन प्रयोग होने की स्थिति में उन्हें चार्ज किए जा सके.