हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

धर्मशाला के 58 सरकारी कार्यालयों में स्थापित किए जाएंगे चार्जिंग स्टेशन: शिल्पी बेकटा - himachal pradesh news

सुखविंदर सिंह सरकार द्वारा सरकारी कार्यालयों में इलेक्ट्रॉनिक वाहनों की खरीद किए जाने के फैसले के बाद जिला कांगड़ा में इस दिशा में कार्य शुरू कर दिया गया है. इलेक्ट्रिक गाड़ियों के लिए पर्याप्त चार्जिंग स्टेशन भी इन जिलों में स्थापित किए जा रहे हैं. एसडीम शिल्पी बेकटा ने बताया कि धर्मशाला में करीब 58 सरकारी कार्यालयों में चार्जिंग स्टेशन स्थापित किए जा रहे हैं.

Charging Station in Dharamshala
सांकेतिक तस्वीर.

By

Published : Jan 30, 2023, 6:21 PM IST

धर्मशाला: हिमाचल प्रदेश में सुखविंदर सिंह सरकार द्वारा सरकारी कार्यालयों में इलेक्ट्रॉनिक वाहनों की खरीद किए जाने के फैसले के बाद जिला कांगड़ा में इस दिशा में कार्य शुरू कर दिया गया है. शुरुआती दौर में जिन तीन जिलों के लिए सबसे पहले इलेक्ट्रॉनिक वाहन खरीदे जाने हैं, उसमें कांगड़ा जिला भी शामिल है. पहले चरण में सरकार की और से कांगड़ा जिले की सरकारी गाड़ियों को इलेक्ट्रिक वहनों से बदला जाएगा.

इलेक्ट्रिक गाड़ियों के लिए पर्याप्त चार्जिंग स्टेशन भी इन जिलों में स्थापित किए जा रहे हैं. एसडीएम धर्मशाला शिल्पी बेकटा ने कहा कि प्रदेश सरकार से इलेक्ट्रॉनिक वाहनों के लिए चार्जिंग स्टेशन स्थापित करने के निर्देश प्राप्त हुए हैं. उन्होंने कहा कि इस दिशा में प्रशासन की ओर से कार्य शुरू कर दिया गया है. एसडीम शिल्पी बेकटा ने कहा कि धर्मशाला में करीब 58 सरकारी कार्यालयों में चार्जिंग स्टेशन स्थापित किए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि इस संबंध में विभिन्न सरकारी कार्यालयों में स्थानों का चयन कर लिया गया है. ताकि इलेक्ट्रॉनिक वाहन प्रयोग होने की स्थिति में उन्हें चार्ज किए जा सके.

उन्होंने कहा कि इसमें मुख्यता डीसी ऑफिस, जोनल अस्पताल धर्मशाला, एसपी ऑफिस, आईजी ऑफिस, सेटलमेंट ऑफिस, फूड एंड सिविल सप्लाई ऑफिस सहित अन्य स्थान शामिल है. उन्होंने कहा कि इलेक्ट्रॉनिक वाहनों के लिए दो तरह के चार्जिंग स्टेशन स्थापित किए जाएंगे. जिसमें एक डीसी चार्जिंग स्टेशन जिसमें फास्ट चार्जिंग स्थापित की जाएगी और एक एसी चार्जिंग स्टेशन स्थापित किया जाएगा . जिसमें 8 से 10 घंटों में इलेक्ट्रॉनिक वाहनों की चार्जिंग की जाएगी.

ये भी पढ़ें-नादौन के 22 गांव में डायरिया का प्रकोप: विभाग ने पानी की सप्लाई की बंद, रिपोर्ट का इंतजार

ये भी पढ़ें-विक्रमादित्य सिंह बोले: जयराम अभी नए सत्ता से बाहर हुए हैं उनको बयानबाजी करते हुए संयम रखना चाहिए

ABOUT THE AUTHOR

...view details