धर्मशाला: नारकोटिक्स सेल कांगड़ा ने मुख्य आरक्षी हरीश सेन के नेतृत्व में गश्त के दौरान ललेहड़ गांव में राधा स्वामी सत्संग घर के समीप सड़क किनारे पैरापिट पर बैठे युवक से 81.30 ग्राम चरस बरामद की है.
युवक से बरामद हुई 81.30 ग्राम, गुप्त सूचना के आधार पर हुई कार्रवाई - युवक से बरामद हुई चरस
ललेहड़ गांव में राधा स्वामी सत्संग घर के समीप सड़क किनारे पैरापिट पर बैठे युवक से 81.30 ग्राम चरस बरामद की गई है.आरोपी की पहचान प्रवीण कुमार (29) निवासी नगरोटा बगवां के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार पुलिस गुप्त सूचना के आधार पर आरोपी के पीछे लगी हुई थी.
युवक से बरामद हुई चरस
आरोपी की पहचान प्रवीण कुमार (29) निवासी नगरोटा बगवां के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार पुलिस गुप्त सूचना के आधार पर आरोपी के पीछे लगी हुई थी. पैरापिट पर बैठा आरोपी पुलिस को देखकर घबरा गया और भागने लगा, लेकिन इसके पहले ही आरोपी ने उसे पकड़ लिया.
डीएसपी सुनील राणा ने बताया कि पुलिस ने आरोपी से 81.30 ग्राम चरस बरामद की है. आरोपी के खिलाफ कांगड़ा थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है. इस मामले में अगली कार्रवाई अमल में लाई जा रही है.