ज्वालामुखी: जिला कांगड़ा के ज्वालाजी-नादौन रोड में मझींन चौक पर युवक से चरस बरामद की गई है. पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर युवक को हिरासत में ले लिया. वीरवार को युवक को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे रिमांड पर भेज दिया गया है.
जानकारी के अनुसार स्टेट नार्कोटिकस कंट्रोल सैल की टीम को सूचना मिली थी कि नादौन का एक युवक चरस का कारोबार कर रहा है. सूचना के बाद पुलिस टीम ने युवक को पकड़ने के लिए जाल बिछाया. वहीं, टीम ने मौका मिलते ही युवक को मझींन चौक के पास चरस के साथ धर दबोचा.