हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कांगड़ा संसदीय सीट से चंबियाल ने कांग्रेस से जताई दावेदारी, 'टिकट मिलने पर जीत की गारंटी' - etv bharat

लोकसभा चुनाव नजदीक आते ही पार्टियां जीत हासिल करने के लिए जुट गई है. चुनाव में अपनी किस्मत आजमाने के लिए दावेदारों के नाम सामने आ रहे हैं. कांग्रेस ने जहां चुनाव के लिए आवेदन मांगे हैं तो भाजपा ने अभी भी चुपी साधी हुई है.

Breaking News

By

Published : Mar 6, 2019, 1:51 PM IST

धर्मशाला: लोकसभा चुनाव नजदीक आते ही पार्टियां जीत हासिल करने के लिए जुट गई है. चुनाव में अपनी किस्मत आजमाने के लिए दावेदारों के नाम सामने आ रहे हैं. कांग्रेस ने जहां चुनाव के लिए आवेदन मांगे हैं तो भाजपा ने अभी भी चुपी साधी हुई है.

प्रदेश के अहम संसदीय क्षेत्र कांगड़ा में अभी तक तस्वीर साफ नहीं हो पाई है. भाजपा और कांग्रेस दोनों ही पार्टियों से इस सीट पर कौन उम्मीदवार होगा ये अभी तक तय नहीं हो पाया है.

कांगड़ा संसदीय सीट से चंबियाल ने कांग्रेस से जताई दावेदारी

ईटीवी भारत हिमाचल से खास बातचीत के दौरान किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष और जिला परिषद उपाध्यक्ष विशाल चंबियाल ने बताया कि उन्होंने लोकसभा चुनाव के लिए टिकट के लिए आवेदन किया है और उम्मीद जता रहे हैं कि कांग्रेस उन पर विश्वास जिताएगी.

विशाल चंबियाल ने कहा कि जिला परिषद का उपाध्यक्ष बनने का रास्ता भी काफी मुश्किल था. केंद्र और प्रदेश में भाजपा की सरकार है और भाजपा के लिए मेरी जीत एक बहुत बड़ा मुद्दा बन गया था. उन्होंने कहा कि 2 बार चुनाव को स्थगित करवाया गया था. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार के चार मंत्री जिला कांगड़ा से होने और जिला परिषद में अपने सदस्यों की संख्या अधिक होने पर भी वह जीत हासिल नहीं कर पाए.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भेजे गए 17 रुपये के चेक को लेकर कहा कि अभी तक उस चेक का कोई जवाब नहीं आया है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने किसानों को 2 हजार रुपये देकर उनके साथ मजाक किया है. जब किसान की फसल पर मुसीबत आती है तो वह 17 रुपये से कैसे अपना गुजारा कर सकता है, ये सवाल उन्होंने पीएम से पूछा है.

कांगड़ा संसदीय सीट से चंबियाल ने कांग्रेस से जताई दावेदारी

वहीं, लोकसभा चुनाव में अपनी दावेदारी को लेकर उन्होंने कहा कि टिकट देना पार्टी हाईकमान का निर्णय है. उन्होंने कहा कि यदि उन पर विश्वास करके इस बार चुनाव लड़ने का मौका दिया जाता है तो वे पार्टी को जीत दिलाने में हरसंभव प्रयास करेंगे. उन्होंने कहा कि पार्टी हाईकमान यदि टिकट देती है तो वे पूरे दमखम के साथ मैदान में उतरेंगे और पार्टी की जीत को सुनिश्चित करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details