बैजनाथ/कांगड़ाः 13 अप्रैल से शुरू हो रही चैत्र नवरात्रि को लेकर श्रद्धालुओं में खासा उत्साह है. इस नवरात्रि में कोरोना का दूसरी लहर का प्रकोप दिन-प्रतिदिन बढ़ रहा है, जिसको लेकर सरकार ने गाइडलाइन जारी कर दी है,
वहीं, शारदा माता मंदिर सिमस में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी नवरात्रि 13 अप्रैल से आरंभ होने जा रहे हैं, जिसको लेकर मंदिर कमेटी की ओर से कोविड-19 के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए सरकारी निर्देशों का पालन करने की अपील की है.
मनोकामना पूरी करने के लिए श्रद्धालु मंदिर परिसर में देते हैं धरना
आपको बता दें कि संतान दात्री शारदा मन्दिर बैजनाथ से 30 किलोमीटर दूर पर लडभड़ोल के समीप सिमस में है. चैत्र नवरात्रों में यहां श्रद्धालु दूर-दूर से आकर संतान प्राप्ति के लिए मंदिर परिसर में धरने में बैठकर मनोकामना पूरी करने का गुहार लगाते हैं. मां शारदा स्वपन में महिलाओं को फल आदि देती है जिससे उनकी मनोकामना पूरी होती है और मां बनने का सपना पूरा होता है.