हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

धर्मशाला BDC चेयरमैन और वाइस चेयरमैन पद पर कांग्रेस का कब्जा, इन्हें मिली जिम्मेदारी

15 सदस्यों वाली धर्मशाला पंचायत समिति पर कांग्रेस ने शुरू से ही अपने सदस्यों की संख्या अधिक होने का दावा जताया था, जिस पर आज कांग्रेस समर्थित चेयरमैन और वाइस चेयरमैन के निर्वाचन से मोहर भी लग गई.

congress leader sudhir sharma
धर्मशाला बीडीसी चेयरमैन

By

Published : Jan 29, 2021, 9:45 PM IST

धर्मशाला: पंचायत समिति धर्मशाला पर कांग्रेस ने अपना कब्जा जमा लिया है. 15 सदस्यों वाली धर्मशाला पंचायत समिति पर कांग्रेस ने शुरू से ही अपने सदस्यों की संख्या अधिक होने का दावा जताया था, जिस पर आज कांग्रेस समर्थित चेयरमैन और वाइस चेयरमैन के निर्वाचन से मोहर भी लग गई है. पंचायत समिति धर्मशाला चेयरमैन व वाइस चेयरमैन के लिए हुए चुनाव में टंग नरवाणा पंचायत समिति वार्ड से निर्वाचित मंजू देवी को चेयरमैन और बगली वार्ड से निर्वाचित अश्वनी को वाइस चेयरमैन निर्वाचित हुए हैं.

बीडीसी के प्रमुख पदों पर कांग्रेस समर्थित प्रत्याशियों की जीत पर मौका पर मौजूद कांग्रेस पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने पार्टी के साथ पूर्व मंत्री सुधीर शर्मा के पक्ष में नारेबाजी की. धर्मशाला बीडीसी की नवनिर्वाचित चेयरमैन मंजू देवी ने अपनी जीत का श्रेय कांग्रेस को दिया है. उन्होंने कहा कि पूर्व मंत्री सुधीर शर्मा के नेतृत्व में वह पंचायत समिति धर्मशाला के विकास को गति प्रदान करेंगी.

वीडियो.

नवनिर्वाचित चेयरमैन और वाइस चेयरमैन ने कांग्रेस को दिया जीत का श्रेय

धर्मशाला बीडीसी की नवनिर्वाचित वाइस चेयरमैन अश्वनी ने कहा कि वह कांग्रेस समर्थित हैं और पूर्व मंत्री सुधीर शर्मा को उनकी जीत का श्रेय जाता है. उन्होंने कहा कि सभी सदस्यों के सहयोग से विकास को रफ्तार दी जाएगी. सुधीर शर्मा के साथ जनता के हित में काम किया जाएगा.

पूर्व मंत्री सुधीर शर्मा ने नवनिर्वाचित पंचायत समिति चेयरमैन व वाइस चेयरमैन को बधाई देते हुए कहा कि इनके कंधों पर बड़ी जिम्मेवारी है. मुझे उम्मीद है कि चुने गए सभी प्रतिनिधि जनता की अपेक्षाओं पर खरे उतरेंगे. नए लोग हैं, इनमें जोश भी है, पूरी ईमानदारी और लग्र के साथ अपने क्षेत्र की बेहतरी के लिए यह कार्य करेंगे.

एसडीएम धर्मशाला डॉ. हरीश गज्जू ने कहा कि धर्मशाला पंचायत समिति का चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ. उपाध्यक्ष पद के लिए अश्वनी कुमार व कुलदीप कुमार प्रत्याशी थे, जिसमें अश्वनी कुमार 10 मतों से विजयी हुए. धर्मशाला पंचायत समिति का अध्यक्ष पद महिला के लिए आरक्षित था, जिसमें तीन महिलाओं मंजू देवी, अंजू देवी और रेखा देवी ने अध्यक्ष का चुनाव लड़ा, जिसमें मंजू देवी 10 वोट लेकर विजय हुई, जबकि अंजू देवी को 3 और रेखा देवी को 2 वोट मिले और मंजू देवी को अध्यक्ष पद पर निर्वाचित घोषित किया गया.

पढ़ें:पंचायत समिति चंबा को मिले अध्यक्ष व उपाध्यक्ष, भाजपा हुई भगवा लहराने में कामयाब

ABOUT THE AUTHOR

...view details