हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना का असर: केंद्रीय विश्वविद्यालय अब ऑनलाइन लेगा पीएचडी की शेष परीक्षाएं

हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय पीएचडी शोधार्थियों की शेष परीक्षाएं अब ऑनलाइन लेगा. शोधार्थियों का एक साल बर्बाद ना हो इसके लिए सीयू प्रशासन ने विभिन्न विषयों के विभागाध्यक्षों से विचार-विमर्श करने के बाद ऑनलाइन मोड में परीक्षाएं करवाने का फैसला लिया है.

kangra
फोटो

By

Published : May 11, 2021, 1:38 PM IST

कांगडा: हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय पीएचडी शोधार्थियों की शेष परीक्षाएं अब ऑनलाइन लेगा. सीयू प्रशासन ने यह फैसला शोधार्थियों का एक साल बचाने के लिए लिया है. परीक्षाओं के संदर्भ में संबंधित विभाग जल्द ही डेट शीट तैयार कर देगा.

पहले ऑफलाइन मोड में हो रही थी परीक्षा

विश्वविद्यालय ऑफलाइन मोड में पीएचडी शोधार्थियों की अंतिम वर्ष की परीक्षाएं ले रहा था, लेकिन कोविड-19 के बढ़ते मामले और यूजीसी की नई गाइडलाइन के कारण इन परीक्षाओं को ऑफलाइन करवाने पर रोक लगा दी गई है. अभी भी कई विभागों के शोधार्थियों की कुछ विषयों की परीक्षाएं शेष रह गई है. शोधार्थियों का एक साल बर्बाद ना हो इसके लिए सीयू प्रशासन ने विभिन्न विषयों के विभागाध्यक्षों से विचार-विमर्श करने के बाद ऑनलाइन मोड में परीक्षाएं करवाने का फैसला लिया है.

ऑनलाइन परीक्षा का ये रहेगा फॉर्मेट

सीयू प्रशासन की मानें तो शोधार्थियों की ऑनलाइन परीक्षाएं करवाने के लिए उन्हें यूनिवर्सिटी स्तर पर प्रश्न पत्र मुहैया करवाए जाएंगे. छात्रों को A 4 साइज की सीटों पर प्रश्नों के उत्तर लिखने होंगे और उनको स्कैन कर एक ही पीडीएफ बनाकर सीयू प्रशासन को उपलब्ध करवाना होगा. शोधार्थियों को प्रश्नपत्र ईमेल के माध्यम से परीक्षा से 5 मिनट पहले मुहैया करवा दिए जाएगा. शोधार्थियों को ईमेल के माध्यम से ही आंसर शीट की पीडीएफ भेजनी होगी इस दौरान दो क्रेडिट पेपर के लिए 90 मिनट जबकि चार क्रेडिट के पेपरों के लिए शोधार्थियों को 3 घंटे का समय दिया जाएगा.

वहीं, परीक्षा नियंत्रक सुमन शर्मा ने कहा कि पीएचडी के शोधार्थियों के कुछ विषयों की परीक्षाएं शेष बची हैं. इन परीक्षाओं को ऑनलाइन करवाने के लिए संबंधित विभाग अध्यक्षों ने हामी भरी है. अवशेष परीक्षाओं को ऑनलाइन मोड में करवाया जाएगा शोधार्थियों को जल्द ही डेटशीट उपलब्ध करवा दी जाएगी.

ये भी पढ़ें-कांग्रेस प्रवक्ता ने जताया कोरोना वॉरियर्स का आभार, सरकार की व्यवस्थाओं को बताया विफल

ABOUT THE AUTHOR

...view details