धर्मशाला: हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय धर्मशाला मार्च में इंटर यूनिवर्सिटी महिला पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता की मेजबानी करेगा. भारतीय विश्वविद्यालय संघ (AIU) के सौजन्य से विश्वविद्यालय को प्रतियोगिता के आयोजन की जिम्मेदारी सौंपी गई है. प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू 9 मार्च को करेंगे. जबकि, प्रतियोगिता के समापन पर प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल 12 मार्च को बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे. सीयू के खेल निदेशक डॉ. सुमन शर्मा ने बताया कि संस्थानों की कमी होने के बावजूद AIU ने हमें बीते वर्ष 2 खेलों के आयोजन की जिम्मेदारी सौंपी थी, जो सफलतापूर्वक वहन की गई.
केंद्रीय विश्वविद्यालय धर्मशाला के परीक्षा नियंत्रक एवं खेल निदेशक प्रो. सुमन शर्मा ने कहा कि 9 से 12 मार्च तक धर्मशाला के इंडोर स्टेडियम में खेलों का आयोजन होगा. इसमें 150 टीमें भाग लेंगी. AIU के तहत सभी पंजीकृत शिक्षण संस्थानों को सीयू की ओर से निमंत्रण भेजा गया है. इंटर यूनिवर्सिटी महिला पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में 1200 से अधिक प्रतिभागी होंगी. उन्होंने कहा कि खेल के सफल आयोजन की तैयारियां चल रही हैं. वहीं, समितियों का गठन कर लिया गया है.