धर्मशाला: धर्मशाला में निर्वासित तिब्बती समुदाय की केंद्रीय तिब्बतियन प्रशासन ने अमेरिका में पारित विधेयक को तिब्बतियों के लिए अब तक का बड़ा पुरस्कार करार दिया है. धर्मगुरु दलाईलामा के समर्थन में लैंडमार्क बिल पारित हुआ है जिससे उम्मीद जगी है कि तिब्बत में तिब्बत की वन संपदा, संस्कृति और तिब्बती समुदाय के अधिकारों को मजबूती मिलेगी. अंतरराष्ट्रीय दबाव से तिब्बत में तिब्बत की वन संपदा की रक्षा चीन से हो सकेगी.
तिब्बत का चीन को स्पष्ट संदेश
केंद्रीय तिब्बती प्रशासन के प्रेस सचिव तेंजिन जिग्मे ने जारी बयान में बताया अमेरिकी कांग्रेस ने तिब्बत और धर्मगुरु दलाई लामा के समर्थन में लैंडमार्क बिल पारित किया है. वर्ष समाप्त होने से पहले यह चीन के लिए स्पष्ट संदेश है. संयुक्त राज्य की सीनेट ने पहले तिब्बती नीति 2020 का समर्थन अधिनियम (टीपीएसए) पारित किया.