कांगड़ा/ नूरपुर: नागरिकता संशोधन एक्ट को लेकर नूरपुर में प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया. केंद्रीय राज्य मंत्री मनसुख मांडविया ने सीएए को लेकर विस्तृत रूप से जानकारी दी.
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि नागरिकता संशोधन को कानूनी रूप मिलने के बाद यह एक्ट पूरे देश में लागू हो गया है, लेकिन इस कानून का विपक्षी पार्टी आए दिन विरोध करती आ रही है. मनसुख मांडविया ने कहा कि राजनीतिक पार्टियों में वैचारिक मतभेद हो सकते है, लेकिन इसका यह मतलब नहीं है कि देश को गुमराह करने का प्रयास किया जाए. यह एक्ट नागरिकता देने वाला है ना कि नागरिकता छीनने वाला.