हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

केंद्रीय राज्य मंत्री ने CAA पर की प्रेस कॉन्फ्रेंस, कहा: ये कानून नागरिकता देने वाला...छीनने वाला नहीं - information regarding caa act

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि नागरिकता संशोधन को कानूनी रूप मिलने के बाद यह एक्ट पूरे देश में लागू हो गया है, लेकिन इस देश हित कानून का विपक्षी पार्टी आए दिन विरोध करती आ रही है.

pc regarding CAA ACT
केंद्रीय राज्य मंत्री ने CAA को लेकर दी जानकारी

By

Published : Jan 6, 2020, 5:42 PM IST

Updated : Jan 6, 2020, 7:49 PM IST

कांगड़ा/ नूरपुर: नागरिकता संशोधन एक्ट को लेकर नूरपुर में प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया. केंद्रीय राज्य मंत्री मनसुख मांडविया ने सीएए को लेकर विस्तृत रूप से जानकारी दी.

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि नागरिकता संशोधन को कानूनी रूप मिलने के बाद यह एक्ट पूरे देश में लागू हो गया है, लेकिन इस कानून का विपक्षी पार्टी आए दिन विरोध करती आ रही है. मनसुख मांडविया ने कहा कि राजनीतिक पार्टियों में वैचारिक मतभेद हो सकते है, लेकिन इसका यह मतलब नहीं है कि देश को गुमराह करने का प्रयास किया जाए. यह एक्ट नागरिकता देने वाला है ना कि नागरिकता छीनने वाला.

केंद्रीय राज्य मंत्री मनसुख मांडवियाने कहा कि यह एक्ट इसलिए लागू किया गया है ताकि पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान में शोषित-पीड़ित अल्पसंख्यक जिसमें हिन्दू, सिक्ख, बौद्ध, जैन और ईसाई आते है उन्हें नागरिकता दी जाए.

वीडियो रिपोर्ट.

विपक्ष इस मुद्दे को विपरीत दिशा देकर जनता को भ्रमित करने का प्रयास कर रहा है. यह एक्ट तीनों देशों के अल्पसंख्यंको के लिए है और वहां की मुस्लिम आबादी बहुसंख्यक है इसलिए वो वर्ग पीड़ित नहीं हो सकता है.

ये भी पढे़ं: किन्नौर में 25 भाजपा कार्यकर्ता CAA के बारे में लोगों को कर रहे जागरूक, 15 जनवरी तक कार्यक्रम

Last Updated : Jan 6, 2020, 7:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details