धर्मशाला: जिला मुख्यालय में कोरोना काल में 50 से अधिक लोगों की भीड़ जुटाने पर पांच लोगों के खिलाफ पुलिस थाना धर्मशाला में मामला दर्ज किया गया है.
ये मामला जिलाधीश कार्यालय परिसर में किसान बिल के विरोध में 70 से 80 लोगों के एक साथ पहुंचने पर दर्ज किया गया. पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
जानकारी के मुताबिक जिला मुख्यालय धर्मशाला में सोमवार को किसान बिल के विरोध में धरना-प्रदर्शन हुआ था. इस धरना-प्रदर्शन में करीब 80 लोग शामिल हुए, जिसके चलते कोविड-19 के तहत जारी की गई. गाइडलाइंस की पूरी तरह से धज्जियां उड़ीं.
इस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस थाना धर्मशाला ने पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया. पुष्टि करते हुए पुलिस अधीक्षक कांगड़ा विमुक्त रंजन ने बताया कि कोविड-19 के तहत जारी एसओपी की धज्जियां उड़ा कर जिलाधीश कार्यालय परिसर में धरना-प्रदर्शन करने पर पांच लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है.