हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

शीत सत्र: प्रदेश के स्कूलों में छेड़खानी और भेदभाव करने पर सीधे बर्खास्त होंगे शिक्षक - Case of molestation

ताजा मामला हरोली का है जहां 13 बच्चियों ने शिक्षक पर छेड़छाड़ के आरोप लगाए है. वहीं, मुख्यमंत्री के क्षेत्र में मिड डे मील में बच्चों को अलग बिठाने का मामला सामने आया है. मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि ऐसे मामलों में सरकार दोषी शिक्षकों को सीधा बर्खास्त करें.

vidhansabha
शिक्षा मंत्री, सुरेश भारद्वाज

By

Published : Dec 11, 2019, 9:12 PM IST

Updated : Dec 11, 2019, 10:18 PM IST

धर्मशाला- हिमाचल प्रदेश विधानसभा शीतकालीन सत्र के तीसरे दिन सदन की कार्रवाई शांतिपूर्ण ढंग से चली. बुधवार को बिना विपक्ष के हंगामे के पहली बार प्रश्नकाल चला. प्रश्नकाल समाप्त होने के बाद विपक्ष के नेता मुकेश अग्निहोत्री ने मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री से कहा कि सरकारी स्कूलों में बच्चियों से छेड़छाड़ की घटनाएं बढ़ रही है.

बता दें कि ताजा मामला हरोली का है जहां 13 बच्चियों ने शिक्षक पर छेड़छाड़ के आरोप लगाए है. वहीं, मुख्यमंत्री के क्षेत्र में मिड डे मील में बच्चों को अलग बिठाने का मामला सामने आया है. मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि ऐसे मामलों में सरकार दोषी शिक्षकों को सीधा बर्खास्त करें.

वीडियो.

वहीं, जवाब में शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने बताया कि ऐसे मामले स्कूलों में बढ़ते जा रहे है, जो चिंता का विषय है. सरकार आर्टिकल 3(11) के तहत ऐसे शिक्षकों को बर्खास्त करेगी. शिक्षा मंत्री ने सभी से अपील करते हुए कहा कि ऐसे शिक्षकों की सिफारिश लेकर कोई उनके पास ना आए.

सुरेश भारद्वाज ने कहा कि ऐसे मामलों में अवार्डी शिक्षक भी शामिल हैं. उनके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी. ताजा घटनाओं का जिक्र करते हुए मंत्री ने बताया कि इनकी जांच के आदेश दे दिए गए हैं, जबकि हरोली मामले में दोषी शिक्षक को निलंबित भी कर दिया गया है.

वहीं, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने भी स्कूलों में बढ़ती छेड़छाड़ की घटनाओं पर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि ऐसे मामलों में संलिप्त शिक्षकों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि उनके क्षेत्र में जातीय भेदभाव का जो मामला सामने आया है उसकी जांच के आदेश दे दिए गए है और विभाग से जांच रिपोर्ट मांगी गई है.

Last Updated : Dec 11, 2019, 10:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details