हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

आइसक्रीम की मशीन न देने पर मामला दर्ज, तेलंगाना से 3 गिरफ्तार - व्यापारी से आइसक्रीम मशीन सप्लाई

पालमपुर में पुलिस के पास व्यापारी से आइसक्रीम मशीन सप्लाई करने की एवज में धनराशि ऐंठने का मामला सामने आया है.

पालमपुर आईसक्रीम मशीन केस

By

Published : Oct 9, 2019, 1:40 PM IST

धर्मशाला: जिला कांगड़ा के पालमपुर में पुलिस के पास व्यापारी से आइसक्रीम मशीन सप्लाई करने की एवज में धनराशि ऐंठने का मामला सामने आया है. पुलिस ने मामले में तेलंगाना से 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

बता दें कि मार्च में पालमपुर के एक व्यवसायी ने आइसक्रीम मशीन खरीदने के लिए वेबसाइट में मशीन विक्रेताओं का पता किया. इसके बाद उनसे संपर्क कर मशीन के बदले एवज में लगभग पौने 2 लाख की धनराशि भी उक्त फर्म के खाते में व्यवसायी ने जमा करवा दी, लेकिन उक्त आइसक्रीम मशीन विक्रेता मशीन की सप्लाई करने में आनाकानी करते रहे. जब इन लोगों ने बार बार संपर्क साधने पर भी व्यवसायी के साथ टालमटोल की तो व्यवसायी ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवा दी.

वहीं पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी. बताया जा रहा है कि इन सब के बावजूद भी उक्त लोग टालमटोल करते रहे. ऐसे में पालमपुर पुलिस की टीम ने उप-निरीक्षक ज्योति के नेतृत्व में तेलंगाना के हैदराबाद का रुख किया. पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में ले कर पालमपुर ले आई है.

पालमपुर पुलिस ने पूछताछ के बाद इन तीनों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं डीएसपी डॉ. अमित शर्मा ने बताया कि पुलिस तीनों से पूछताछ कर रही है. उन्होंने बताया कि मामले में पुलिस ने तेलंगाना के शिवम पांडे, राहुल पांडे और उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर के अक्षित धीमान को गिरफ्तार किया है.

ये भी पढ़ें: धर्मशाला में धूमधाम से मनाया गया दशहरा उत्सव, DC रहे मुख्य अतिथि

ABOUT THE AUTHOR

...view details