ज्वालामुखी: जिला कांगड़ा के ज्वालामुखी में कर्फ्यू ढील के बाद भी एक व्यक्ति को गहनों की दुकान खुली रखना महंगा पड़ गया. पुलिस ने व्यक्ति के खिलाफ आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.
बताया जा रहा है कि ज्वालाजी के वार्ड नंबर-3 खारे खुह के पास ये मामला पेश आया है. सूचना के आधार पर पुलिस ने उक्त वार्ड में दबिश दी. इस दौरान पुलिस ने पाया कि बुधवार को करीब शाम साढ़े 7 बजे एक व्यक्ति द्वारा सुनार की दुकान खोली गई थी, जिस पर थाना प्रभारी मनोहर चौधरी के नेतृत्व में हेड कॉन्स्टेबल संदीप व उनकी टीम ने ये कार्रवाई अमल में लाई है. वहीं, मामले की पुष्टि डीएसपी तिलक राज शांडिल ने की है. उन्होंने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें:ज्वालामुखी में 92 लोगों की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव, प्रशासन ने ली राहत की सांस