हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कर्फ्यू ढील के बाद ज्वेलरी शॉप खुली रखना दुकानदार को पड़ा महंगा, मामला दर्ज

ज्वालामुखी में कर्फ्यू ढील के बाद भी एक व्यक्ति को गहनों की दुकान खुली रखना महंगा पड़ गया. पुलिस ने व्यक्ति के खिलाफ आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है.

curfew relaxation violation in jawalamukhi
ज्वालामुखी में कर्फ्यू में छूट का उल्लंघन

By

Published : May 21, 2020, 9:11 AM IST

ज्वालामुखी: जिला कांगड़ा के ज्वालामुखी में कर्फ्यू ढील के बाद भी एक व्यक्ति को गहनों की दुकान खुली रखना महंगा पड़ गया. पुलिस ने व्यक्ति के खिलाफ आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.

बताया जा रहा है कि ज्वालाजी के वार्ड नंबर-3 खारे खुह के पास ये मामला पेश आया है. सूचना के आधार पर पुलिस ने उक्त वार्ड में दबिश दी. इस दौरान पुलिस ने पाया कि बुधवार को करीब शाम साढ़े 7 बजे एक व्यक्ति द्वारा सुनार की दुकान खोली गई थी, जिस पर थाना प्रभारी मनोहर चौधरी के नेतृत्व में हेड कॉन्स्टेबल संदीप व उनकी टीम ने ये कार्रवाई अमल में लाई है. वहीं, मामले की पुष्टि डीएसपी तिलक राज शांडिल ने की है. उन्होंने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें:ज्वालामुखी में 92 लोगों की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव, प्रशासन ने ली राहत की सांस

गौरतलब है कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण को लेकर लॉकडाउन व कर्फ्यू लगाया गया है. वहीं, अब प्रशासन कर्फ्यू में ढील भी दे रहा है. इसके बावजूद कुछ लोग कर्फ्यू में ढील का समय खत्म होने के बावजूद भी दुकानें खुली रख रहे हैं. ऐसे में प्रशासन भी ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई अमल में ला रहा है.

बता दें कि प्रदेश में बाहरी राज्यों से आए लोगों के प्रवेश करने के बाद कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा लगातार बढ़ता ही जा रहा है.अब कोरोना संक्रमण मरीजों का आंकड़ा 120 पहुंच गया है.

ये भी पढ़ें:कांगड़ा में 24 घंटे में आए 13 नए कोरोना के मामले, निगरानी में हैं 1000 लोग

ABOUT THE AUTHOR

...view details