नूरपुर: गुरचाल में एक मिताली नाम की एक महिला की मौत के मामला सामने आया (Married woman commits suicide in Nurpur) है. परिजनों ने ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत दी है. जिसके बाद नूरपुर पुलिस ने दहेज हत्या का मामला दर्ज (Dowry suicide case in Nurpur) कर आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है. (suicide in Nurpur).
परिजनों का आरोप: महिला के परिजनों के मुताबिक उनकी बेटी मिताली की उम्र 28 साल थी और साल 2019 में उसकी शादी नूरपुर क़े गुरचाल क़े रहने वाले अभिनव के साथ हुई थी. परिजनों का आरोप है कि ससुराल पक्ष क़े लोग मिताली को दहेज के लिए तंग करते थे. उसका रंग सांवला होने के कारण भी उसको ताने दिए जाते थे. जबकि शादी से पहले अभिनव ने ही मिताली को पसंद किया था. परिजनों ने मिताली के पति अभिनव के अलावा ससुर और ननद पर तंग करने का आरोप लगाया है और उनके खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है. मिताली की 2 साल की बेटी है.