धर्मशाला: जिला कांगड़ा के पठियार पंचायत में एक कार दुर्घटना में दो युवकों की मौत हो गई, जबकि तीन लोग घायल हो गये. हादसे में एक की गंभीर हालत देखते हुए पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया है, जबकि 2 लोगों का टांडा मेडिकल कॉलेज में उपचार चल रहा है.
जानकारी के अनुसार पंचायत पठियार में एक कार (नंबर- एच पी -93 0606) पेड़ से टकरा गई. दुर्घटना में 1 युवक की मौके पर मौत हो गई और दूसरे ने टाण्डा अस्पताल में दम तोड़ दिया. कार में कुल 5 युवक लोग सवार थे, उनमें 2 का उपचार टाण्डा मेडिकल कॉलेज में चल रहा है जबकि 1 घायल की गम्भीर हालत को देखते हुए पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया है.
मृतकों की पहचान लोअर मझेठली के विपिन कुमार उम्र 37 वर्ष पुत्र कश्मीर चन्द व हटवास के अनीश कुमार उम्र 21 पुत्र रमेश चंद के रूप में हुई है. वहीं, कमल कुमार, राज कुमार और गोल्डी घायल हैं. बता दें कि पांचों युवक विवाह समारोह से अपनी कार में मलां की तरफ आ रहे थे कि पठियार में उनकी कार पेड़ से टकरा गई. जिसमें कार चालक की मौके पर ही मौत हो गई.