देहराः देहरा के साथ लगते भरवाईं-देहरा राष्ट्रीय राजमार्ग चलाली में आज एक कार अनियंत्रित होने से एक पहाड़ी से टकरा गई. कार में सवार 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को वहां पर मौजूद लोगों ने बाहर निकाला और उन्हें चिंतपूर्णी के अस्पताल में भर्ती करवाया.
भरवाईं-देहरा राष्ट्रीय राजमार्ग चलाली में पहाड़ी से टकराई कार, 3 घायल - kangra latest news
देहरा के साथ लगते भरवाईं-देहरा राष्ट्रीय राजमार्ग चलाली में आज एक कार अनियंत्रित होने से एक पहाड़ी से टकरा गई. इसमें कार सवार 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. स्थानीय लोगों ने देहरा पुलिस को सूचित किया एवं मौके पर एएसआई हेमंत के नेतृत्व में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. पुलिस के अनुसार कार चालक का रक्तचाप बढ़ जाने के कारण यह दुर्घटना हुई.
![भरवाईं-देहरा राष्ट्रीय राजमार्ग चलाली में पहाड़ी से टकराई कार, 3 घायल car-collided-with-hill-in-bharwain-dehra-national-highway](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-11183928-thumbnail-3x2-dehra.jpg)
फोटो
स्थानीय लोगों ने देहरा पुलिस को सूचित किया एवं मौके पर एएसआई हेमंत के नेतृत्व में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. पुलिस के अनुसार कार चालक का रक्तचाप बढ़ जाने के कारण यह दुर्घटना हुई. कार सवार जालंधर से देहरा की तरफ जा रहे थे.
ये भी पढ़ेंः-अप्रैल माह में पेपरलेस होगी शिमला नगर निगम की मासिक बैठक, पार्षदों को दिया जाएगा प्रशिक्षण