हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कांग्रेस के कैप्टन जीत शर्मा बोले- राकेश पठानिया ने सरकारी कर्मचारियों पर बनाया प्रचार का दबाव - Himchal assembly election 2022

फतेहपुर विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी राकेश पठानिया पर कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष कैप्टन जीत शर्मा (Captain Jeet Sharma) ने गंभीर आरोप लगाए हैं. जीत शर्मा ने कहा है कि मंत्री होने की वजह से राकेश पठानिया ने सरकारी कर्मचारियों के साथ बंद कमरे में बैठक कर उनको बवाब बनाया जा गया है. ऐसे में उन्होंने इसकी शिकायत चुनाव आयोग को कर दी है.

Captain Jeet Sharma
कांगड़ा

By

Published : Oct 29, 2022, 9:42 PM IST

कांगड़ा:फतेहपुर के कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष कैप्टन जीत शर्मा ने भाजपा प्रत्याशी राकेश पठानिया (BJP candidate Rakesh Pathania) पर गंभीर आरोप लगाए हैं. जीत शर्मा ने कहा कि राकेश पठानियां ने मंत्री होने के नाते सरकारी कर्मचारियों पर अपने पक्ष में वोट डालने के लिए दबाव बनाया है. बनाल में समर्थकों और सरकारी कर्मचारियों के साथ बंद कमरे में बैठक की. उसके बाद मीडिया मौक पर पहुंची लेकिन मीडिया से दूरी बनाकर बंद कमरे में की जा रही बैठक में कई सवाल खड़े किए हैं. (Minister Rakesh Pathania) (Himchal assembly election 2022)

वहीं, राकेश पठानिया की अपने समर्थकों व सरकारी कर्मचारियों के साथ की गई बैठक चर्चा का विषय बन गई है. जीत शर्मा का कहना है कि ऐसी कौन सी आफत भाजपा पर आन पड़ी है कि चुनाव के दौरान खुले में बैठक करने की बजाए बंद कमरे में बैठक करनी पड़ी है. उनका कहना है कि भाजपा के शुभचिंतकों के साथ बात करने का प्रयास किया गया तो किसी ने भी खुलकर कुछ भी कहने से साफ मना कर दिया.

राकेश पठानिया ने सरकारी कर्मचारियों के साथ बंद कमरे में की बैठक.

कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष कैप्टन जीत शर्मा ने कहा कि कर्मचारी नेता द्वारा सरकार कर्मचारियों पर दबाब बनाने और भाजपा प्रत्याशी की कर्मचारियों के साथ बैठक करवाने की शिकायत चुनाव आयोग को कर दी गई है. उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग इस पर उचित कार्रवाई करे, ताकि कानून व्यवस्था का पालन हो सके.

इस पर जिला निर्वाचन अधिकारी कांगड़ा निपुण जिंदल का कहना है कि अभी तक इस तरह का मामला उनके संज्ञान में नहीं आया है, जैसे ही शिकायत उनके पास पहुंचती है. उस पर कारवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि मतदाताओं को डराने व धमकाने वालों पर उचित कारवाई अमल में लाई जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details