हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

देवभूमि का एक और जांबाज देश पर कुर्बान, लद्दाख में कैप्टन दीक्षांत की एक दुर्घटना में मौत - कैप्टन दीक्षांत की एक दुर्घटना में मौत

कांगड़ा की इंदौरा तहसील से संबंध रखने वाले एक सैन्य अधिकारी की लद्दाख के लेह में मौत हो गई. इन्फैंट्री कॉम्बैट व्हीकल की लोडिंग के दौरान हुए हादसे में कांगड़ा के रहने वाले कैप्टन दीक्षांत थापा का निधन हो गया.

Captain Dikshant Thapa
Captain Dikshant Thapa

By

Published : Sep 1, 2020, 11:33 AM IST

धर्मशाला: जिला कांगड़ा की इंदौरा तहसील से संबंध रखने वाले एक सैन्य अधिकारी की लद्दाख के लेह में मौत हो गई. इन्फैंट्री कॉम्बैट व्हीकल की लोडिंग के दौरान हुए हादसे में कांगड़ा के रहने वाले कैप्टन दीक्षांत थापा का निधन हो गया.

कैप्टन दीक्षांत थापा इंदौरा तहसली के कंदरोड़ी बाड़ी गांव के रहने वाले थे. हादसे में उनकी मौत का समाचार मिलने के बाद पूरे गांव में शोक की लहर है. आज उनकी पार्थिव देह उनके पैतृक गांव पहुंचेगी जहां उनका सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार होगा.

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, दीक्षांत थापा सेना की मेकेनिकल इन्फेंट्री में थे. सेना द्वारा एक ट्रेलर पर बीएमपी को लोड कर रहे थे. अचानक एक अन्य ट्रक ट्रेलर से जा टकराया जिस वजह से बीएमपी ट्रेलर सीधा उन पर आ गिरा, जिससे उनकी मौत हो गई.

हादसा लेह के कारू-कियारी के करीब हुआ, जो लेह से करीब 45 किलोमीटर दूर है. दीक्षांत थापा सेना के मकैनिकल विंग 6 मेकेनिकल के 140 रेजिमेंट में कैप्टन के पद पर तैनात थे और 4 साल पहले ही कमीशन पास कर सेना में भर्ती हुए थे.

दीक्षांत थापा के पिता भी सेना के मैकेनाइज्ड इन्फेंट्री से सेवानिवृत्त होकर सेना के ही सुरक्षा सेवा कोर में सेवारत हैं. दीक्षांत थापा के छोटे भाई अभी पढ़ाई कर रहे हैं. कैप्टन दीक्षांत थापा का पार्थिव शरीर आज उनके पैतृक गांव पहुंचेगा और कंदरोड़ी में सैन्य सम्मान से उनकी अंत्येष्टि की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details