हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

धर्मशाला में मनाया गया कैंसर दिवस, CMO ने लोगों से स्वस्थ जीवन शैली अपनाने का किया आग्रह - क्षेत्रीय अस्पताल धर्मशाला

क्षेत्रीय अस्पताल धर्मशाला के सभागार में जिला स्तरीय विश्व कैंसर दिवस मनाया गया. इस मौके पर सीएमओ डॉ. गुरुदर्शन गुप्ता ने बताया कि कैंसर में शरीर की कोशिकाओं की अनियंत्रित वृद्धि होती है, जिससे शरीर के अन्य अंग भी प्रभावित होकर नष्ट हो जाते हैं

Cancer Day celebrated in Dharamshala
धर्मशाला में मनाया गया कैंसर दिवस

By

Published : Feb 4, 2020, 6:01 PM IST

धर्मशाला: क्षेत्रीय अस्पताल धर्मशाला के सभागार में जिला स्तरीय विश्व कैंसर दिवस मनाया गया. मुख्य चिकित्सा अधिकारी जिला कांगड़ा डॉ. गुरुदर्शन गुप्ता ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की.

डॉ. गुप्ता ने बताया कि कैंसर में शरीर की कोशिकाओं की अनियंत्रित वृद्धि होती है, जिससे शरीर के अन्य अंग भी प्रभावित होकर नष्ट हो जाते हैं. उन्होंने कहा कि कैंसर हमारी अव्यवस्थित जीवनशैली के कारण हमें ग्रसित करता है.

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि तंबाकू का अधिक सेवन, ज्यादा वजन, शराब का सेवन, वातावरण का प्रदूषित होना और सूर्य की अल्ट्रावायलेट किरणों से कैंसर होने की संभावना होती है.

वीडियो.

कैंसर की प्रारंभिक अवस्था में चिन्ह एवं लक्षण या स्क्रीनिंग द्वारा पहचाने जा सकते हैं और खून की जांच, एक्स-रे, सीटी स्कैन, बायोप्सी और एंडोस्कोपी करवा कर कैंसर की पहचान की जा सकती है. डॉ. गुप्ता ने बताया कि अगर हम कैंसर के कारणों को पहचानेंगे तभी हम इससे बचाव कर सकते है.

डॉ. राहुल ने बताया कि इस कार्यक्रम के अंतर्गत हिमाचल प्रदेश में 30 साल की उम्र से ज्यादा के व्यक्तियों की स्क्रीनिंग जैसे गर्भाशय, स्तन, फेफड़े, मुंह आदि सभी अस्पतालों में मुफ्त होती है. उन्होंने सभी से आह्वान किया कि स्वस्थ जीवन शैली अपनाएं और कैंसर से मुक्ति पाए.

ये भी पढ़ें: विवाहिता से मारपीट मामले ने पकड़ा तूल, महिलाओं ने सड़कों पर उतरकर किया प्रदर्शन

ABOUT THE AUTHOR

...view details