कांगड़ा/शाहपुर: राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान शाहपुर में 23 फरवरी को बद्दी की इंडोरामा कंपनी कैंपस साक्षात्कार के माध्यम से जमा दो और आईटीआई पास युवाओं का चयन करेगी. जानकारी देते हुए आईटीआई शाहपुर के प्रिंसिपल ई. तरुण कुमार ने बताया कि इस कैंपस साक्षात्कार में जमा दो, कोपा, फिटर, शीट मेटल वर्कर, वेल्डर, कारपेंटर, पंप ऑपरेटर कम मेकैनिक और इंस्ट्रूमेंट मेकैनिक व्यवसायों के आईटीआई पास युवा भाग ले सकते हैं.
आईटीआई शाहपुर प्रिंसिपल ने बताया कि यह कैंपस साक्षात्कार आईटीआई शाहपुर में सुबह 9:30 बजे शुरू होगा. इस कैंपस साक्षात्कार में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों की आयु 18 से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए. इंडोरामा कंपनी की एचआर मैनेजर अभिलाषा तेगटा ने बताया कि यह एक पेट्रोकेमिकल कंपनी है, जिसमें मैनमेड फैब्रिक का निर्माण होता है.
मिलेगी 7,766 रुपए ग्रॉस सैलेरी