हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

नशे के खिलाफ मुहिम, 15 नवंबर से 15 दिसंबर तक धर्मशाला में लोगों को किया जाएगा जागरूक - Campaign against drug addiction

धर्मशाला में नशे की रोकथाम के लिए 15 नवंबर से 15 दिसंबर 2019 तक विशेष अभियान चलाया जाएगा. जिसको लेकर शनिवार को एसडीएम धर्मशाला डॉ. हरीश गज्जू ने एक बैठक का आयोजन किया.

एसडीएम धर्मशाला डॉ. हरीश गज्जू

By

Published : Nov 3, 2019, 7:54 AM IST

धर्मशाला: नशीले पदार्थों और शराब के दुरुपयोग की रोकथाम के लिए 15 नवंबर से 15 दिसंबर 2019 तक धर्मशाला उपमंडल में प्रशासन द्वारा विशेष अभियान चलाया जाएगा. यह बात एसडीएम धर्मशाला डॉ. हरीश गज्जू ने अपने कार्यालय में आयोजित बैठक में कही.

एसडीएम धर्मशाला डॉ. हरीश गज्जू ने कहा कि इस अभियान की शुरुआत 15 नवंबर को धर्मशाला उपमंडल में प्रभातफेरी, शपथ, योग शिविर एवं अन्य कार्यक्रमों के साथ की जाएगी. जिसके बाद 15 दिसंबर तक उपमंडल में विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से जनजागरण अभियान चलाया जाएगा.

एसडीएम ने उपस्थित सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को प्रशासन द्वारा तैयार किए गए पूरे 30 दिन की गतिविधियों के कैलेंडर के अनुसार कार्यक्रम करवाने के निर्देश दिए. एसडीएम ने कहा कि प्रशासन द्वारा तैयार किए गए कैलेंडर के अनुसार पूरे महीने गैर सरकारी संगठनों, शिक्षण संस्थानों, युवा मंडलों, महिला मंडलों एवं अन्य संस्थाओं के साथ मिलकर यह अभियान प्रशासन द्वारा चलाया जाएगा. उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि योग शिविरों, स्वास्थ्य शिविरों, नुक्कड़-नाटक, खेलकूद प्रतियोगिताएं, युवाओं से चर्चा, शिक्षण संस्थानों/गांवों में जागरुकता जैसे अनेक कार्यक्रमों के माध्यम से यह अभियान चलाने का प्रयास किया जाएगा.

डॉ. हरीश गज्जू ने उपमंडल से आए सभी अधिकारियों, गैर सरकारी संस्थाओं एवं अन्य सामाजिक संस्थाओं से आए प्रतिनिधियों को इस अभियान में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करने को कहा और लोगों से अभियान को सफल बनाने की अपील की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details