हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

प्रदेश में ग्रामीण सड़कों के सुधार पर खर्च होगा 2800 करोड़: विक्रमादित्य सिंह

धर्मशाला में प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कैबिनेट मंत्री विक्रमादित्य सिंह (Himachal Cabinet Minister Vikramaditya Singh) ने कहा कि प्रदेश भर में 2800 करोड़ रुपये की लागत से कुल 2400 किमी ग्रामीण सड़कों का सुधार किया जाएगा. उन्होंने कहा कि कांगड़ा में खेल इंफ्रास्ट्रक्चर को बढ़ावा देने की दिशा में सरकार लगातार काम कर रही है. पढ़ें पूरी खबर...

Cabinet Minister Vikramaditya Singh
कैबिनेट मंत्री विक्रमादित्य सिंह

By

Published : May 22, 2023, 10:50 PM IST

धर्मशाला:हिमाचल प्रदेश सरकार में लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह आज धर्मशाला के होटल धौलाधार में प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत प्रदेश भर में 2800 करोड़ रुपये की लागत से कुल 2400 किमी ग्रामीण सड़कों का सुधार किया जाएगा. उन्होंने बताया इसके अन्तर्गत जिला कांगड़ा के दो मंडलों में 647 करोड़ की लागत से 500 किमी ग्रामीण सड़कों का सुधारीकरण किया जाएगा. उन्होंने बताया कि लोक निर्माण विभाग के कांगड़ा जोन के अंतर्गत इस साल कुल 315 करोड़ के कार्य किए जाएँगे, जिसमें से 178 करोड़ के कार्य शुरू कर दिये गये हैं.

सड़कों की स्थिति सुधारने पर फोकस कर रही सरकार:उन्होंने बताया कि कांगड़ा मंडल में 120 किमी वाहन योग्य सड़क, 173 किमी नालियां और पुल्लियां, 166 किमी टारिंग और 6 ब्रिज इसके तहत बनाये जाएंगे. उन्होंने कहा कि सरकार ग्रामीण क्षेत्रों में सड़कों की स्थिति सुधारने पर फोकस कर रही है. वे जल्द ही जिला कांगड़ा में ग्रामीण क्षेत्रों का व्यापक दौरा करेंगे. इस दौरान वे गांव-गांव जाकर लोक निर्माण विभाग संबंधित कार्यों का निरीक्षण करेंगे और जनसमस्याओं का निराकरण करेंगे.

नेशनल हाईवेज निर्माण में किया जायेगा पूरा सहयोग:उन्होंने कहा कि इस दौरान पूरा प्रशासनिक अमला और लोक निर्माण विभाग के अधिकारी उनके साथ रहेंगे. उन्होंने बताया कि आने वाले समय में जिला कांगड़ा में उनके विभागों से संबंधित विकास कार्यों को गति दी जायेगी. इसके लिए विभाग के साथ बैठकर पूर्ण योजना बनायी जा रही है. विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश के विकास के लिए केंद्र सरकार का पूरा सहयोग लेगी,ताकि विकास योजनाएं समय पर पूरी की जा सकें. उन्होंने बताया कि प्रदेश में एनएचएआई के पठानकोट-मंडी, शिमला-मटौर, कीरतपुर-मनाली राष्ट्रीय उच्च मार्ग निर्माण के तीन बड़े प्रोजेक्ट चल रहे हैं. उन्होंने कहा कि नेशनल हाईवेज के निर्माण में प्रदेश सरकार कि ओर से पूरा सहयोग किया जायेगा.

खेल इंफ्रास्ट्रक्चर को बढ़ावा देने की दिशा में सरकार प्रयासरत:उन्होंने बताया कि जिला कांगड़ा में खेल इंफ्रास्ट्रक्चर को बढ़ावा देने की दिशा में भी सरकार प्रयासरत है. उन्होंने बताया कि जिले में रैत, पालमपुर और जयसिंहपुर में खेल स्टेडियम का निर्माण किया जा रहा है. वहीं नूरपुर में एथलेटिक ट्रैक और प्री-फैब्रिकेटेड स्टेडियम बनाए जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि टांडा खोली में इंडोर स्टेडियम का निर्माण किया जा रहा है. आगे उन्होंने बताया कि प्रदेश में खेलों को बढ़ावा और खिलाड़ियों को अच्छी सुविधा देने के उद्देश्य से अंतरराष्ट्रीय स्तर के खेल मैदान तैयार लिए जाएंगे, इसके अतिरिक्त खिलाड़ियों को सहायता उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से स्पोर्ट्स मिनिस्टर रिलीफ फण्ड नाम से कॉर्पस फण्ड बनाया जाएगा. उन्होंने कहा कि इसका उपयोग खिलाड़ियों को बड़े इवेंट्स खेलने के लिये सहायता उपलब्ध करवाने के लिये किया जायेगा.

ये भी पढ़ें:विक्रमादित्य सिंह ने सोशल मीडिया पर लिखा बीजेपी का नारा तो यूजर्स ने किए ऐसे कमेंट

ABOUT THE AUTHOR

...view details