धर्मशाला: लोक निर्माण विभाग मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने धर्मशाला में विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने कांगड़ा जिले में लोक निर्माण विभाग की विभिन्न प्रस्तावित और चल रही योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की. बैठक में कृषि मंत्री प्रोफेसर चंद्र कुमार विशेष रूप से उपस्थित रहे. विक्रमादित्य सिंह ने अधिकारियों को सभी कार्यों को तय समय में पूरा करने के निर्देश दिए. खास तौर पर नाबार्ड और प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के चल रहे पुराने कार्यों को लेकर एक समय सीमा तय कर पूरा करने को कहा.
कार्यों में कोताही नहीं की जाएगी बर्दाश्त: लोक निर्माण विभाग मंत्री विक्रमादित्य सिंह मंत्री ने कहा वे बहुत जल्द हर डिवीजन का दौरा करने के साथ खुद प्रत्येक कार्यों का निरीक्षण करेंगे. विकास कार्यों में गुणवत्ता और समयबद्धता से कोई समझौता नहीं होगा. कार्यों में कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. यदि कड़ा एक्शन लेने की जरूरत होगी तो वे उससे पीछे नहीं हटेंगे. उन्होंने कहा वे विभागीय अधिकारियों-कर्मचारियों की हर समस्या का समाधान करने का पूरा प्रयास करेंगे. उन्होंने जिले में कार्यों की अच्छी गति के लिए अधिकारियों की पीठ थपथपाई.
विक्रमादित्य ने ली विकास कार्यों की समीक्षा बैठक: विक्रमादित्य ने कांगड़ा जोन के दोनों मंडलों पालमपुर और नूरपुर के अधीन राज्य विकास कार्यक्रमों के साथ-साथ केंद्र प्रायोजित परियोजनाओं की वस्तुस्थिति तथा प्रगति की समीक्षा की. उन्होंने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के पहले और दूसरे चरण के कार्यों की समीक्षा के साथ योजना के तीसरे चरण में बनाई डीपीआर और स्वीकृत योजनाओं का भी ब्योरा लिया. उन्होंने नाबार्ड, सेंट्रल रोड इंफ्रास्ट्रक्चर फंड योजनाओं, डिपोजिट वर्क्स सहित अन्य कार्यों का जायजा भी लिया. मंत्री ने लंबे समय से रुके कार्यों की वजहें जानने के साथ उनके समाधान के लिए आवश्यक मार्गदर्शन किया. उन्होंने विभाग की कार्यप्रणाली की भी विस्तार से समीक्षा की बैठक की.