शाहपुर/धर्मशाला:प्रदेश में विधानसभा के लिए 12 नवंबर को मतदान होना है. ऐसे में प्रमुख राजनीतिक दलों ने चुनाव प्रचार में पूरी ताकत झोंक दी है. भाजपा और कांग्रेस के स्टार प्रचारकों की फौज ने राजनीतिक सरगर्मियां बढ़ा दी हैं. प्रदेश की सत्ता का द्वार कांगड़ा जिले से गुजरता है और जो कोई भी कांगड़ा जिले के किले को फतह करता है. वही प्रदेश की सत्ता पर काबिज होता है. प्रदेश के सबसे बड़े जिला कांगड़ा की बात की जाए, तो यहां पर शाहपुर विधानसभा सीट हाट के रूप में बनी हुई है. (Cabinet Minister Sarveen Choudhary)
यहां पर कड़े मुकाबले के आसार जताए जा रहे हैं. शाहपुर विधानसभा सीट में भाजपा व कांग्रेस के बीच ही मुख्य मुकाबला माना जा रहा है. यहां से भाजपा की ओर से कैबिनेट मंत्री सरवीण चौधरी जीत की हैट्रिक लगाने के बाद चौथी बार चुनावी रण में किस्मत आजमा रही हैं. उनका सीधा मुकाबला कांग्रेस प्रत्याशी केवल सिंह पठानिया के साथ माना जा रहा है. हालांकि, शाहपुर विधानसभा के अंदर आम आदमी पार्टी और भाजपा से ही बगावती तेवर अपनाकर चुनावी मैदान में कूदे जिला परिषद सदस्य जोगिंदर कुमार भी मजबूती के साथ अपनी उपस्थिति दर्ज करवा रहे हैं.
जीत की हैट्रिक लगा चुकी कैबिनेट मंत्री सरवीण चौधरी से ईटीवी भारत ने चौथी पारी को लेकर विशेष बातचीत की. इस दौरान सरवीण चौधरी ने कहा कि वह चौथी पारी के लिए पूरी तरह से तैयार है और भाजपा के पक्ष में मतदान होगा. उन्होंने कहा कि प्रदेश में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नेतृत्व और केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आशीर्वाद से जो विकास शाहपुर विधानसभा के अंदर पिछले 5 वर्षों में हुआ है, वह यह दर्शाता है कि लोग भाजपा के पक्ष में मतदान करने के लिए उत्सुक हैं. (himachal assembly election 2022)
पढ़ें-वीरभद्र सरकार ने बंद की थी OPS, अब उसी के नाम पर वोट मांग रहे कांग्रेसी: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर
सरवीण चौधरी ने कहा कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रहे पूर्व मंत्री मेजर विजय सिंह मनकोटिया के भाजपा में शामिल होने से शाहपुर में भाजपा पहले से और अधिक मजबूत हुई है और इसके अलावा शाहपुर में पिछले 5 वर्षों में जिस प्रकार से विकास के विभिन्न नए आयाम स्थापित किए हैं, उससे भाजपा की जीत निश्चित है. उन्होंने कहा कि लोगों ने जो भी मांग की है उसे भाजपा सरकार ने पूरा किया है. भाजपा के बागी जिला परिषद के मैदान में उतरने को लेकर कहा कि उनके चुनावी मैदान में उतरने से कोई भी फर्क भाजपा को नहीं पड़ेगा.