ज्वालामुखी: ज्वालामुखी-देहरा सड़क पर बोहन चौक के पास रविवार देर रात हुए सड़क हादसे में एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई. युवक की पहचान विपन कुमार ( उम्र- 33) के रूप में हुई है. युवक ज्वालामुखी में एक केबल कम्पनी में कार्यरत था.
मिली जानकारी के अनुसार विपन कुमार देहरा की ओर जा रहा था ,उसी समय बस ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. हादसे की सूचना मिलने पर थाना प्रभारी मनोहर चौधरी, एएसआई विजय कुमार व मुख्य आरक्षी यश पाल घटनास्थल पर पहुंचे व उन्होंने प्रत्यक्षदर्शियों के बयान दर्ज किए.