नूरपुर:गंगथ के खड़ोल गांव में 26 साल के युवक रघुवीर की हत्या उसके छोटे भाई ने कर दी. मृतक रघुवीर की पत्नी सोनिया ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि उसके पति और उसके देवर शक्ति चंद ने काफी शराब पी हुई थी. इस दौरान दोनों भाईयों में आपसी बहसबाजी शुरू हो गई.
डंडे से सिर पर वार
शराब के नशे में शक्ति चंद ने रघुवीर सिंह को डंडे से सिर और छाती पर प्रहार किया. जिससे रघुवीर की मौके पर ही मौत हो गई. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेजा.