देहरा/कांगड़ा: नंदपुर-गुलेर मार्ग पर 10 हजार आबादी वाले पांच गांवों को लाभान्वित करने बाली कच्ची सड़क पर लोक निर्माण विभाग ने पुल का निर्माण शुरू कर दिया है. इससे पहले विभाग ने इस पुल का निर्माण गलती से रेलवे की जमीन पर कर दिया था, जिसको बाद में रेलवे ने बंद करा दिया था.
इस लापरवाही के कारण विभाग को काफी नुकसान भी हुआ था. उसके बाद विभाग की इस लापरवाही की शिकायत बीजेपी नेता डॉ. सुकृत सागर ने स्थानीय लोगों के साथ तत्कालीन मुख्य अभियन्ता से की थी.
डॉ. सुकृत ने बताया इस सड़क को पक्का कराने के लिए नाबार्ड ने पैसा स्वकृत किया था, इसी पैसे से इस सड़क में दनोया खड्ड पर एक छोटा पुल बनना था, जिसको विभाग ने गलत जगह बना दिया था. उसके बाद इस सड़क की कुछ जमीन पर रेलवे से विवाद होने की वजह से कुछ जगह पर पक्का नहीं कराया जा सका.