धर्मशाला: हिमाचल प्रदेश में पटवारी के 1194 पदों के लिए रविवार को परीक्षा हुई. इस दौरान कई परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थियों को समस्याओं का सामना करना पड़ा. पटवारी परीक्षा के दौरान जिला कांगड़ा धीरा स्थित परीक्षा केंद्र में बवाल हो गया.
परीक्षा केंद्र में परीक्षार्थियों ने देरी से प्रश्न पत्र देने का आरोप लगते हुए आंसर शीट तक फाड़ दी. इस पूरे विवाद के बाद जिला प्रशासन ने हुड़दंग मचाने वाले युवाओं के खिलाफ एफआईआर करने का फैसला लिया है.
मौके पर पहुंचे एसडीएम धीरा संजीव कुमार ने माहौल शांत करने की कोशिश की, लेकिन बात नहीं बन पाई. उन्होंने शांति का माहौल बनाए रखने के लिए केंद्र में अतिरिक्त पुलिस बल मंगवा लिया. परीक्षा देने आए उम्मीदवारों ने एसडीएम के समक्ष इस परीक्षा को रद्द करके पुनः परीक्षा करवाने के संबंध में नारेबाजी की.