हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

बड़का भाऊ टीम ने निकाला शांति मार्च,पहाड़ी गांधी कांशी राम के घर को सहेजने की उठाई मांग - पहाड़ी गांधी के घर को धरोहर

धर्मशाला में बड़का भाऊ टीम ने स्वतंत्रता सेनानी पहाड़ी गांधी बाबा कांशी राम के नाम पर हुई घोषणाओं को लेकर कोई कार्रवाई न होने के चलते एक शांति मार्च निकाला. टीम ने सरकार से पहाड़ी गांधी की जयंति पर पैसे खर्च करने के बजाय डाडासीबा में पहाड़ी गांधी के घर को सहेजने की मांग उठाई है.

Freedom fighter Pahadi Gandhi Baba Kanshi Ram
बड़का भाऊ टीम ने निकाला शांति मार्च.

By

Published : Jan 17, 2020, 6:55 PM IST

धर्मशाला: जिला मुख्यालय धर्मशाला में बड़का भाऊ टीम ने शुक्रवार को स्वतंत्रता सेनानी पहाड़ी गांधी बाबा कांशी राम के नाम पर हुई घोषणाओं पर कार्रवाई न होने के चलते एक शांति मार्च निकाला. इस दौरान टीम सदस्यों ने पहाड़ी गांधी बाबा कांशी राम के जर्जर मकान को सहेजने की मांग उठाई है.

टीम का कहना है कि हर वर्ष जुलाई माह में पहाड़ी गांधी की जयंति पर सरकार की ओर से कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है. ऐसे में सरकार को जयंति पर पैसे खर्च करने के बजाय ऐतिहासिक धरोहर को सहेजने पर पैसे खर्च करने चाहिए.

इसके साथ ही बड़का भाऊ टीम का कहना है कि शांति मार्च की शुरूआत धर्मशाला से की गई है, लेकिन आने वाले समय में प्रदेश के समस्त जिलों में शांति मार्च निकाले जाएंगे. टीम ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर सरकार ने मकान को सहेजने के बजाय जयंति पर समारोह का आयोजन किया तो वह काले कपड़े पहनकर पूरे प्रदेश में विरोध प्रदर्शन करेंगे.

वीडियो रिपोर्ट.

वहीं, समाजसेवी संजय शर्मा ने बताया कि पहाड़ी गांधी बाबा कांशी राम के नाम पर हुई घोषणाओं पर कार्रवाई न होने के चलते शांति मार्च निकाला गया है. उन्होंने कहा कि सरकारों की ओर से डाडासीबा में पहाड़ी गांधी के घर को धरोहर घोषित करके नवनिर्माण करने की बातें कही जाती है, लेकिन अभी तक कुछ किया नहीं गया है.

समाजसेवी संजय शर्मा ने कहा कि इस वर्ष पहाड़ी गांधी की जयंति पर कार्यक्रम के आयोजन को लेकर काले कपड़े पहनकर विरोध किया जाएगा. उन्होंने कहा कि इस बारे में पहले भी प्रदेश सरकार को पत्र लिखा गया था और सरकार की ओर से जवाब भी आया था, लेकिन धरातल पर कुछ नहीं किया गया. उन्होंने कहा कि सरकार को सच्ची शहादत का सम्मान करना चाहिए और उनके घर रूप ऐतिहासिक धरोहर को सहेजना चाहिए.

बता दें कि पहाड़ी गांधी बाबा कांशी राम का स्वर्गवास हुए 77 वर्ष बीत चुके हैं. इसे लेकर वर्ष 2018 में सीएम जयराम ठाकुर ने घोषणा भी की थी कि धरोहर को सहेज लिया जाएगा. इससे पहले पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह ने भी ने धरोहर को सहेजने की घोषणा की थी, लेकिन आज तक कोई कदम नहीं उठाए गए हैं.

ये भी पढ़ें: विदाई समारोह में राजीव बिंदल ने जताया वीरभद्र सिंह का आभार

ABOUT THE AUTHOR

...view details